20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: चतरा से नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार व गोलियां बरामद

चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिदालु-सतपहरी पहाड़ के जंगल में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के आठ-दस की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं. छापेमारी टीम का गठन कर उन्हें हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

चतरा, दीनबंधु: झारखंड की चतरा पुलिस ने टंडवा व पिपरवार थाना क्षेत्र में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादियों के पास से कई घातक हथियार जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र के रहिया गांव निवासी प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझु, सलचनवा गांव के विशु गंझु उर्फ अशोक गंझु के अलावा सक्रिय सदस्य रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया मंगल बाजार के अरुण प्रजापति, जितेंद्र कुमार रजक व पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाटोला निवासी नरेश कुमार भोक्ता शामिल हैं. यह जानकारी एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. चतरा के एसपी ने कहा कि उग्रवादियों का दिन चला गया है. समय रहते आत्मसमर्पण कर सरकार की योजना आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी से कोयलांचल में शांति आएगी. कुछ छिटपुट उग्रवादी इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनकी भलाई इसी में है कि वे जल्द से जल्द सरेंडर कर दें और सरकार की योजना का लाभ उठाएं.

हथियार, गोली व उग्रवादी पर्चा के साथ पांच उग्रवादी अरेस्ट

चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिदालु-सतपहरी पहाड़ के जंगल में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के आठ-दस की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने उस जंगल में छापामारी अभियान चलाकर हथियार, गोली व उग्रवादी पर्चा के साथ पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.

Also Read: महिषासुर की पूजा करती है झारखंड की असुर जनजाति, मिट्टी का पिंड बनाकर की जाती है आराधना

कई मामलों में पुलिस को थी इनकी तलाश

चतरा के एसपी ने बताया कि 30 मई 2023 को टंडवा स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी पोकलेन मशीन को जलाने व 23 सितंबर 2023 को पिपरवार थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह कोल परियोजना के जामडीह में अगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें ये उग्रवादी शामिल थे. एसपी ने आगे बताया कि सबजोनल कमांडर अशोक पिपरवार क्षेत्र में कोल व्यवसायी व रेलवे संवेदकों के लिए भय व आतंक का पर्याय बना हुआ था. गिरफ्तार सबजोनल कमांडर प्रेम गंझु के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 14, विशु गंझु के खिलाफ 11, सक्रिय सदस्य अरूण प्रजापति के खिलाफ दो, नरेश भोगता के खिलाफ दो व जितेंद्र के खिलाफ दो मामला दर्ज हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Update: झारखंड में दुर्गा पूजा से पहले विदा हो गया मानसून, 26 फीसदी कम हुई बारिश

छापेमारी टीम में ये पुलिस पदाधिकारी थे शामिल

छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पिपरवार थाना के एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, टंडवा थाना के एसआई अभिनव आनंद, रोहित यादव व जिला बल के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड: दुर्गा पूजा से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक, बोले-किसी सूरत में पर्व-त्योहार में नहीं हो उपद्रव

नक्सलियों के पास से जब्त हथियार

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक एके 56 राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, एक यूएस मेड एमआई राइफल, एक .315 बोल्ट राइफल, दो देसी कट्टा, 275 राउंड जिंदा गोली, दस मोबाइल, 88 टीएसपीसी उग्रवादी का पर्चा व एक पिठु बैग जब्त किया गया.

Also Read: Navratri 2023: कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की होगी आराधना, हाथी पर आयेंगी मां दुर्गे, घोड़े पर होगी विदाई

उग्रवादी आत्मसमर्पण करें-एसपी

चतरा के एसपी ने कहा कि उग्रवादियों का दिन चला गया है. समय रहते आत्मसमर्पण कर सरकार की योजना आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी से कोयलांचल में शांति आएगी. कुछ छिटपुट उग्रवादी इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Durga Puja 2023: शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से, मुहूर्त में करें पूजन, कलश स्थापना का ये है शुभ मुहूर्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें