Jharkhand Naxal News: झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खूंटी से 6 नक्सली हथियार के साथ अरेस्ट
खूंटी के कर्रा क्षेत्र के तुयु जंगल से पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अजय धान उर्फ सोमा, चंदन होरो, जतरू हेरेंज और मनी मुंडा शामिल हैं. सायको थाना क्षेत्र के बुर्जू रूईटोला में लेवी वसूलने के लिए पहुंचे दो उग्रवादियों को अरेस्ट किया गया है.
खूंटीः खूंटी जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के तुयु जंगल से पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है और हथियार भी बरामद किए हैं. इधर, खूंटी जिले के सायको थाना क्षेत्र के बुर्जू रूईटोला में लेवी वसूलने के लिए पहुंचे दो उग्रवादियों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. इनमें संजय मुंडरी और एसी रमाय शामिल हैं. तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.
पीएलएफआई के चार उग्रवादी अरेस्ट
खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के तुयु जंगल से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अजय धान उर्फ सोमा, चंदन होरो, जतरू हेरेंज और मनी मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास एक देसी कार्बाइन, .315 बोर की एक देसी राइफल, 12 बोर की एक देसी बंदूक, 9 एमएम की तीन गोली, .315 बोर की चार गोली, 12 बोर की दो गोली, तीन मोबाइल और पीएलएफआई का दस पर्चा बरामद किया गया है. पर्चा में पीएलएफआई की उप शाखा ब्लैक टाइगर अंकित है. तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे संगठन चलाने की कोशिश कर रहे थे. अभियान में तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि संजीव कुमार, संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
लेवी वसूलने पहुंचे दो नक्सली अरेस्ट
खूंटी जिले के सायको थाना क्षेत्र के बुर्जू रूईटोला में लेवी वसूलने के लिए पहुंचे दो उग्रवादियों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. इनमें संजय मुंडरी और एसी रमाय शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास एक बाइक, 7.62 एमएम की तीन गोली, .315 बोर की एक गोली, पीएलएफआई का चंदा रसीद दो, पर्चा दो और मोबाइल बरामद किया है. तोरपा एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी रूईटोला में लेवी वसूलने के लिए आने वाले थे. सूचना के आधार पर संभावित रास्ते में वाहन चेकिंग लगाया गया. पुलिस को देखते हुये उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा. अभियान में खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, सअनि मेघ राउत और सशस्त्र बल शामिल थे.