झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, दो आईईडी बम बरामद, सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली कामयाबी

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल ऑपरेशन के दौरान 10 केजी व पांच केजी के दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं. बरामद दोनों आईईडी बमों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | December 19, 2023 9:13 PM

चाईबासा, सुनील सिन्हा: झारखंड पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी बम बरामद किए हैं. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ये आईईडी बम लगाए गए थे. जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार को टोंटो थानांतर्गत पाटातोरब एवं चिड़ियाबेड़ा गांव के बीच जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 10 केजी व पांच केजी के दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं. बरामद दोनों आईईडी बमों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता

बताया जा रहा है कि महिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा 10 अक्तूबर से ही पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्त्ती क्षेत्र तथा टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू व लुईया गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत मंगलवार को भी अभियान अभियान चला जा रहा था. इसमें यह सफलता मिली है.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, आठ किलो का आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को ऐसे मिली कामयाबी

नक्सलियों के खिलाफ जारी है सुरक्षाबलों का अभियान

गौरतलब है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. लिहाजा पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134 एवं 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक बड़ी संख्या में आईईडी बम बरामद कर नष्ट किया जा चुका है.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायक भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण व जेपी पटेल निलंबित

Next Article

Exit mobile version