Jharkhand Naxal News : नक्सली पोस्टर मिलने से इलाके में हड़कंप, माओवादियों ने 11 सितंबर को बुलाया बंद
Jharkhand Naxal News : पुरुलिया के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार बलरामपुर राज्य सड़क के चंदनपुर तथा मुर्गासोल गांव के समक्ष कई बिजली के खंभों, पेड़ों तथा माइलस्टोन पर माओवादी पोस्टर मिलने से हड़कंप मच गया. खबर पाकर इलाके में पुलिस पहुंची और पोस्टरों को हटा दिया.
Jharkhand Naxal News : पुरुलिया के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार बलरामपुर राज्य सड़क के चंदनपुर तथा मुर्गासोल गांव के समक्ष कई बिजली के खंभों, पेड़ों तथा माइलस्टोन पर माओवादी पोस्टर मिलने से हड़कंप मच गया. खबर पाकर इलाके में पुलिस पहुंची और पोस्टरों को हटा दिया. तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सितंबर को माओवादियों ने बंद बुलाया है और पोस्टर में इसे सफल बनाने का ऐलान भी किया है.
माओवादी पोस्टरों में लिखा हुआ है कि ‘खेला होगा, इस बार हम लोग खेलेंगे’ जो तृणमूल का झंडा पकड़ेंगे, उनके हाथ काट दिये जायेंगे. पोस्टर में तृणमूल नेताओं को धमकी भी दी गयी है. तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सितंबर को माओवादियों ने बंद बुलाया है और पोस्टर में इसे सफल बनाने का ऐलान भी किया है. माओवादी नेता किशनजी की हत्या का बदला लिया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचारी व क्रिमिनल को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी क्यों दी गई है? हम लोग नेपाल से नहीं आए हैं, हम यहीं के हैं और हम अपने बंगाल को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन सभी पोस्टरों के नीचे सीपीआई माओवादी लिखा हुआ है.
जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन बेलथोरीया ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद जिस तरह से विकास हुआ है एवं प्रत्येक चुनाव में जिस तरह से विरोधी दलों को जनता ने नकार दिया है, इससे बौखला कर विरोधी दल लोगों को डराने के लिए इस तरह के कार्य कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी. जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक रंगा ने कहा कि तृणमूल सरकार के जनविरोधी नीतियों, पूरे राज्य में भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल के नेता-मंत्री व कार्यकर्ताओं के खिलाफ लोगों में गुस्से का यह नतीजा है. भाजपा इस तरह के किसी भी कार्य के समर्थन नहीं करती है.