21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, हजारीबाग से 40 kg का केन बम बरामद

हजारीबाग की पुलिस ने न सिर्फ 40 केजी का केन बम बरामद किया है, बल्कि विष्णुगढ़ पुलिस ने केन बम के साथ 26 नक्सली पोस्टर भी बरामद किए हैं. इसमें पुलिस दल तथा अधिकारियों को निशाना बनाने की बात लिखी गई है. विष्णुगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के 26 पोस्टर भी बरामद किए हैं.

Jharkhand Naxal News: झारखंड की हजारीबाग पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर नक्सलियों द्वारा झाड़ी में छिपाकर रखे गए 40 किलोग्राम का केन बम बरामद कर लिया. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से केन बम छिपाकर रखा था. हालांकि पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी थी और बड़ी साजिश नाकाम हो गयी. विष्णुगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के 26 पोस्टर भी बरामद किए हैं.

40 किलो का केन बम बरामद

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को केन बम छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर विष्णुगढ़ थाना की पुलिस ने गुरुवार देर शाम खरकी स्कूल के समीप झाड़ियों में छिपा कर रखे गये 40 किलोग्राम का केन बम बरामद कर लिया.

Also Read: Bokaro Airport: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा कब से होगी शुरू, क्या है तैयारी

झारखंड जगुआर की टीम ने किया केन बम निष्क्रिय

हजारीबाग पुलिस ने जानकारी दी है कि उग्रवादियों द्वारा केन बम छिपा कर रखा गया था, ताकि पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाया जा सके. बरामद केन बम झारखंड जगुआर बीडीडीएस द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. इसके साथ ही नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी.  

Also Read: रांची के टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी मंजू का कोलकाता में निधन, पार्थिव शरीर लाया गया रांची

26 नक्सली पोस्टर भी बरामद

हजारीबाग की पुलिस ने न सिर्फ 40 केजी का केन बम बरामद किया है, बल्कि विष्णुगढ़ पुलिस ने केन बम के साथ 26 नक्सली पोस्टर भी बरामद किए हैं. इसमें पुलिस दल तथा अधिकारियों को निशाना बनाने की बात लिखी गई है.

Also Read: Jharkhand News: रांची की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान आज से, होगी ये कार्रवाई

छापामारी टीम में ये थे शामिल

नक्सलियों द्वारा झाड़ी में छिपाकर रखे गए केन बम को बरामद करने के लिए की गयी छापामारी में विष्णुगढ़ डीएसपी अनुज उरांव, थाना प्रभारी राम नारायण सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे. 

रिपोर्ट : विनय पाठक, विष्णुगढ़, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें