झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिले 167 आईईडी बम
जिला पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा 11 जनवरी से ही संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर 2 आईईडी प्रेशर बम बरामद किया गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा अब तक 167 आईईडी प्रेशर बम व 26 स्पाइक बरामद किया जा चुका है.
चाईबासा, सुनील सिन्हा. भाकपा माओवादियों के खिलाफ 27 मई से टोंटो व गोइलकेरा में जारी सर्च ऑपरेशन के क्रम में रविवार को गोईलकेरा थानांतर्गत मारादिरी गांव से कुईड़ा के बीच जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिये नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये पांच-पांच केजी के 02 आईईडी प्रेशर बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोध दस्ता की मदद से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. आपको बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मिली कामयाबी
पश्चिमी सिंहभूम एसपी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इस अभियान दल में जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 व 203 के अलावा सीआरपीएफ 197, 174, 157, 134, 60, 60, 26 व 07 बटालियन के जवान शामिल थे. गौरतलब है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान वन क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं.
अब तक 167 आईईडी बम बरामद
इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा 11 जनवरी से ही संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर 2 आईईडी प्रेशर बम बरामद किया गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा अब तक 167 आईईडी प्रेशर बम व 26 स्पाइक बरामद किया जा चुका है.