झारखंड: टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू हथियार के साथ गिरफ्तार, लातेहार पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

बालूमाथ अंचल पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल जब हेसाबार जंगल में पहुंचा तो पुलिस को देख कर हथियारबंद लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया.

By Guru Swarup Mishra | December 26, 2023 8:34 PM

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू उर्फ सहादेव गंझू उर्फ रौशन जी उर्फ रंजन उर्फ रितेश जी उर्फ अ​भिषेक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसाबार-भांग जंगल से की गयी है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मंगलवार की देर शाम पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि टीएसपीसी नक्सली संगठन का जोनल कमांडर आक्रमण गंझू अपने कुछ सहयोगियों के साथ बालूमाथ थाना के हेसाबार-भांग जंगल में भ्रमणशील है और लेवी व रंगदारी वसलूने एवं किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.

सूचना के बाद छापेमारी दल का गठन

सूचना के सत्यापन के बाद बालूमाथ अंचल पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल जब हेसाबार जंगल में पहुंचा तो पुलिस को देख कर हथियारबंद लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सहदेव गंझू उर्फ सहादेव गझू उर्फ रौशन जी उर्फ रंजन जी उर्फ रितेश जी उर्फ अभिषेक बताया. उसने बताया कि वह लातेहार के बारियातू थाना क्षेत्र के सिरिसमाद ग्राम का रहने वाला है और टीएसपीसी संगठन का सब जोनल कमांडर है.

Also Read: झारखंड: गर्भवती महिलाओं से ठगी करनेवाले आठ साइबर अपराधी अरेस्ट, चार महीने में 128 हो चुके गिरफ्तार

बरामद सामान

पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल और चार राउंड गोली बरामद किया गया है. इसके अलावा उसके 7.6 एमएम का दस रांउड कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया गया है. छापामारी में पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो व नीतिश कुमार, हेरहज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दुति कृष्ण महतो, बालूमाथ थाना के अवर निरीक्षक विरज कुमार व दीपक नारायण सिंह के अलावा चंदवा व बालूमाथ थाना के सशस्त्र बल एवं सैट-208 मकईयाटांड़ पिकेट के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड: सीआरपीएफ जवान ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, रामगढ़ के थे रामबाबू राय

Next Article

Exit mobile version