20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: चतरा से TSPC के सबजोनल कमांडर अभिषेक समेत तीन अरेस्ट, लेवी नहीं देने पर जान मारने की दे रहे थे धमकी

झारखंड की चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. व्यवसायियों से ये लेवी मांग रहे थे.

चतरा(दीनबंधु/तसलीम): झारखंड की चतरा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर, एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान जब्त किए हैं. एसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टंडवा, पिपरवार, रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू एवं रातू थाना क्षेत्र में खनन व विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायी दहशत में जी रहे थे. इनसे उग्रवादी फोन कर लेवी की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

तीन उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे
चतरा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में सबजोनल कमांडर रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमियां माइंस कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ शोभित शर्मा उर्फ राजा, एरिया कमांडर लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी इरफान अंसारी उर्फ तुफान व रांची के खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाधौड़ा गांव निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवंत शामिल हैं. इरफान अंसारी के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, यूएपीए एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य एक्ट के तहत 17 मामले दर्ज हैं. अभिषेक पर विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज हैं.

Jharkhand Naxal News: झारखंड पुलिस ने किया नक्सलियों का मुख्यालय ध्वस्त, बंकर समेत कई सामान बरामद

देसी पिस्टल समेत गोलियां बरामद
उग्रवादियों के पास से दो देसी पिस्टल, छह चक्र 7.65 एमएम की जिंदा गोली, तीन चक्र 7.62 एमएम की जिंदा गोली, चार मोबाइल, टीएसपीसी का 14 पीस लेटर पैड, कोल व्यवसायियों का मोबाइल नंबर लिखी नोट बुक, दो पैकेट डायरी व 22 हजार 500 नकद जब्त किया गया.

Jharkhand Naxal News: झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खूंटी से 6 नक्सली हथियार के साथ अरेस्ट

कोयला व्यवसायियों में दहशत
चतरा के एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से पिपरवार व टंडवा थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी व विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों को ये उग्रवादी जान मारने की धमकी देकर लेवी की मांग कर रहे थे. इस कारण कोयलांचल क्षेत्र के व्यवसायी भयभीत थे. बता दें कि पिपरवार थाना क्षेत्र में कोल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को रांची के रातू थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उग्रवादियों को गिरफ्तार करने को लेकर टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल
विशेष छापामारी टीम में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, अंजनी कुमार, एएसआई शोभनाथ यादव व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें