गिरिडीह के कई इलाकों में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से दहशत का माहौल
नक्सलियों ने एक बार फिर पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दी है. गिरिडीह जिले के कई क्षेत्रों में नक्सलियों ने पोस्टर साटकर चेतावनी दी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, सारे पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए गए.
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करके सुबह-सुबह दहशत फैला दी है. पीरटांड़, हरलाडीह और चिरकी में बुधवार सुबह ही नक्सलियों के पोस्टर देख लोग सहम गए. नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. इससे तीन सप्ताह पहले ही नक्सलियों ने इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी की है. मंगलवार (28 नवंबर) की रात को नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित पीरटांड़, हरलाडीह और चिरकी के इलाके में जहां-तहां पोस्टर साट दिए. हालांकि, पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और सभी पोस्टर को उखाड़कर जब्त कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टरबाजी की जांच शुरू कर दी गई है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.