Bihar: लखीसराय में नक्सलियों की बड़ी साजिश फेल, पहाड़ी से केन बम व स्प्रिंटर बरामद , किये गये नष्ट

बिहार में नक्सलियों के एक और मंसूबे पर पानी फेरा गया. लखीसराय में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपाये गये केन बम और स्प्रिंटर वगैरह बरामद करके नष्ट किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 2:55 PM

बिहार में नक्सलियों पर नकेल कसने की कार्रवाई जहां तेज होती जा रही है वहीं नक्सलियों ने भी अपने तरफ से जवानों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लखीसराय में नक्सलियों ने जवानों को टारगेट करके केन बम और स्प्रिंटर वगैरह तैयार करके रखे थे जिसे जब्त कर लिया गया और नष्ट किया गया.

शुक्रवार को पीरी बाजार के सरस कोल पहाड़ी इलाके से सात केन बम व 20 किलो स्प्रिंटर बरामद किये गये. इन्हें जवानों ने नष्ट कर दिया. कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में ये बरामद किया गया. इस छापेमारी को एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version