Jharkhand Naxal News: लोहरदगा के हेंजला कालीपुर जंगल में किसी बढ़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नक्सलियों के मंसूबों पर जिला पुलिस ने पानी फेर दिया. इस दौरान पुलिस को दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस ने इसके पास हथियार भी बरामद किया. गिरफ्तार नक्सली रांची और लोहरदगा जिले का रहने वाला है.
पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा गोप दस्ता आने की सूचना
जिले के पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने इस संबंध में शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा गोप अपने 6-7 दस्ता सदस्यों के साथ कुड़ू थाना अंतर्गत हेजला कालिपुर के जंगल में हथियारबंद होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद एसआईटी टीम द्वारा सशस्त्र बल के साथ कालिपुर के जंगल में छापामारी किया गया.
रांची और लोहरदगा का नक्सली गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि पुलिस को देखते हुए पीएलएफआई उग्रवादी भागने लगे, जिनमें से दो लोगों को सशस्त्र बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया. इनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं पूर्व के घटनाओं में प्रयुक्त बाइक एवं लेवी से संबंधित नोटबुक बरामद किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों व्यक्ति प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार नक्सलियों में रांची जिला के थाना अंतर्गत बलसोकरा महुआ टोली निवासी सुरेश महतो (27 वर्षीय) पिता स्वर्गीय भुटकु महतो तथा लातेहार जिला के चंदवा थाना अंतर्गत ग्राम मड़मा निवासी 26 वर्षीय मुन्ना उरांव पिता सुखराम उरांव के बयान के आधार पर अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी का जा रही हैं.
दोनों नक्सलियों पर कई मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई के दोनों उग्रवादियों का अपराधी इतिहास रहा है. बीते 31 जनवरी एवं दो फरवरी, 2023 को कुड़ू थाना अन्तर्गत ग्राम मकान्दु स्थित क्रेशरों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा लेवी से संबंधित पर्चा साटा गया तथा दहशत फैलाने के लिए देशी बम भी क्रेशर के पास फोड़ा गया था. इस संबंध में कुड़ू थाना कांड संख्या 18/23 दिनांक 31 जनवरी को धारा 387 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, एवं कुडू थाना कांड संख्या 17/23, दिनांक 3 फरवरी को धारा 385/387/435 भादवि व 17 सीएलए एक्ट दर्ज की गई है. ज्ञात हो कि पिछले 15 नवंबर 2022 को जिले के कुडू लक्ष्मीनगर में विकास साहु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में कुडू थाना कांड संख्या 172/2022 दिनांक 15 फरवरी को धारा 324, 307, 302, 1208 भादवि 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज की गई है. इन तीनों मामलों का खुलासा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लोहरदगा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया.
पुलिस ने बरामद की हथियारों के साथ कई समान
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए इस छापेमारी अभियान में लोहरदगा पुलिस को पीएलएफआई उग्रवादियों के हथियार एवं कारतूस सहित कई सामानों की बरामदगी में सफलता मिली है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक-एक 9 एमएम का देसी पिस्टल और कारतूस, एक देसी कट्टा, बाइक, लेवी एवं पीएलएफआई से संबंधित बातें लिखी हुई दो नोटबुक बरामद किया गया.
छापामारी दल में शामिल थे पुलिस पदाधिकारी व जवान
पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) लोहरदगा के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह, किस्को अंचल निरीक्षक मंटू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी कुड़ू थाना विश्वजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक तकनिकी शाखा के अभिनव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुड़ू थाना दिनेश प्रसाद मेहता, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Also Read: Jharkhand News: सुप्रीम कोर्ट से पूजा सिंघल को मिली दो महीने की सशर्त अंतरिम जमानत, पढ़ें पूरी खबर