Jharkhand Naxal News (शंकर प्रसाद, हजारीबाग) : भाकपा माओवादी के स्पेशल कमेटी के सीनियर कमांडर प्रद्युमन शर्मा को हजारीबाग पुलिस और आईबी ने संयुक्त कार्रवाई कर बिहार-झारखंड बॉर्डर स्थित चौपारण कोठो डुमर पहाड़ की नीचे से गिरफ्तार किया है. वह संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य और इस्टर्न रिजनल ब्यूरो के शीर्ष नेता हैं. इस पर झारखंड सरकार ने 25 लाख और बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि वह मगध जोन का सबसे प्रमुख सदस्य है. वह संगठन का IED एक्सपर्ट भी है.
हजारीबाग एसपी मनोज रतन ने बताया कि गिरफ्तार प्रद्युमन शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ साकेत पर झारखंड और बिहार में कुल 90 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि 3 नवंबर, 2016 को बिहार के नवादा स्थित सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड़ के पास नक्सली प्रद्युमन शर्मा के नेतृत्व में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला बोला था. 10 अगस्त, 2019 को चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम भेदल के पास पुलिस मुठभेड़ हुई थी. जिसका नेतृत्व प्रद्युमन शर्मा ने की थी. इसमें एक माओवादी मारा गया था.
19 अक्टूबर, 2018 को चौपारण थाना क्षेत्र के बक्सा डेमा से चौथी तक नहर निर्माण कार्य कर रही कंपनी लार्ड इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड के देहर साइड में मिक्सर मशीन, पानी टैंकर समेत कई उपकरण को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, वर्ष 2016 में चौपारण के अंबातरी में घर में विस्फोट कर बाहर खड़े कई वाहनों को जलाया था. प्रद्युमन शर्मा पर कोडरमा और चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
Also Read: Jharkhand News : IED Bomb Blast से महज 7 महीने में 3 ग्रामीण मरे,1 ग्रामीण अपाहिज, 2 पुलिसकर्मियों के उड़े पैर
एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि प्रद्युमन शर्मा संगठन में IED एक्सपर्ट है. IED लगाने के क्रम में प्रद्युमन शर्मा का दोनों हाथ उड़ गया था. उसके दोनों हाथ नहीं है. इस कारण संगठन में लूलहा के नाम से जाना जाता है.
गिरफ्तार नक्सली प्रद्युमन शर्मा पिता स्वर्गीय ठाकुर आनंद शर्मा बिहार के जहानाबाद थाना अंतर्गत हुलासगंज स्थित रूस्तमपुर का रहनेवाला है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में वर्ष 1996 में वो शामिल हुआ. संगठन में प्रद्युमन को मारक दस्ता का सदस्य बनाया गया. इसके बाद वह लगातार संगठन के लिए बड़े ठेकेदारों, व्यापारियों व डॉक्टरों से भारी लेवी वसूली करने लगा. उसकी रुचि बम बनाने में थी. इसलिए संगठन में लगातार इसके पद में प्रोन्नति होता गया और जल्द ही वो IED एक्सपर्ट बन गया.
IED लगाने के क्रम में जब प्रद्युमन का दोनों हाथ बारूद से उड़ गया, तो वह बिहार-झारखंड छोडकर उत्तर प्रदेश के गजियाबाद के एक गांव में छिपा था. वहां वह सादा जीवन व्यतीत कर रहा था. हमेशा कुर्ता, पायजामा और कंधे पर गमछा लगाये रखता था. जब गाजियाबाद में रहने की सूचना झारखंड और बिहार पुलिस को मिली, तो प्रद्युमन उत्तर प्रदेश छोड़कर दोबाा मगध जोन के संगठन में शामिल हो गया. एसपी ने बताया कि मगध जोन में संगठन को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के लोगों को संगठन में जोड़ने का काम करने लगा. सूचना के आधार पर टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया गया.
Also Read: पलामू का दो लाख का इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार, लेवी वसूली समेत कई मामलों में दर्ज है प्राथमिकी
Posted By : Samir Ranjan.