Jharkhand: नक्सलियों को लगा झटका, 2 लाख का इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू चंदवा से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गयी. चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव से माओवादियों के एरिया कमांडर काजेश गंझू (21) पिता हरिश्चंद्र, ग्राम हेसला, थाना चंदवा, जिला लातेहार को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 4:04 PM
an image

लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह. झारखंड पुलिस के लिए आज दोहरी खुशी का दिन था. एक ओर अमरजीत यादव समेत 5 इनामी नक्सिलयों ने राजधानी रांची में सरेंडर किया, तो दूसरी ओर लातेहार जिले में 2 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर काजेश गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव से काजेश को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.

चंदवा थाना क्षेत्र से हुई काजेश गंझू की गिरफ्तारी

सोमवार को लातेहार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गयी. चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव से माओवादियों के एरिया कमांडर काजेश गंझू (21) पिता हरिश्चंद्र, ग्राम हेसला, थाना चंदवा, जिला लातेहार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 5 नक्सली आज करेंगे सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित
काजेश गंझू पर दर्ज हैं 24 केस

इसके पास से पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि काजेश गंझू माओवादी का एरिया कमांडर है और रवींद्र गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य है. काजेश गंझू के विरुद्ध लातेहार, गुमला एवं लोहरदगा हत्या, आगजनी, रंगदारी एवं पुलिस के ऊपर हुए हमलों के तहत 24 कांड दर्ज हैं.

लुकईया मोड़ पर पुलिस पर हमले में शामिल था काजेश गंझू

काजेश गंझू चंदवा थाना अंतर्गत लुकईया मोड़ पर पुलिस पर हुए हमले में भी शामिल था. काजेश गंझू के लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस की बरामदगी के संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या- 108/2023 दिनांक 08.05 2023 धारा 25 ( 1-A)/26 (2) आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलएक्ट अंकित कर जेल भेज दिया गया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: 10 लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार, खुल सकते हैं कई राज
नक्सलियों को जड़ से मिटाने में लगी है लातेहार पुलिस : एसपी

एसपी ने बताया कि लातेहार में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से लातेहार पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के दिशा-निर्देशन में लातेहार पुलिस लातेहार-लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं बूढ़ा पहाड़ पर अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को काफी सफलता मिली है. विशेष अभियान में माओवादियों को काफी नुकसान पहुंचा है.

नक्सलियों के कई बंकर को पुलिस ने किया ध्वस्त

एसपी ने बताया कि नक्सलियों के कई बंकर को ध्वस्त कर दिया गया. भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार के अलावा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा. इसी क्रम में कई माओवादी गिरफ्तार हुए हैं और कई ने सरेंडर कर दिया है. कई नक्सली मारे भी गये हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड से 2 लाख का इनामी PLFI जोनल कमांडर संतोष कंडुलना एके-47 के साथ अरेस्ट
माओवादी को मांद से निकलने के लिए किया विवश

लातेहार पुलिस के इस विशेष अभियान से माओवादी अपने गढ़ से निकलने के लिए विवश हो गये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ संतोष मिश्रा, चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुंदन कुमार एवं चंदवा एसएटी-202 के जवान शामिल थे.

Exit mobile version