झारखंड-बिहार के सीमा क्षेत्र में नक्सली सुनील मरांडी दस्ते की बढ़ी सक्रियता, अलर्ट मोड पर पुलिस

झारखंड-बिहार के बॉर्डर क्षेत्र में इनदिनों नक्सलियों की सक्रियता फिर बढ़ गयी है. नक्सली सुनील मरांडी का दस्ता इस क्षेत्र में सक्रिय दिख रहा है. सूत्र बताते हैं कि दोनों राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में जुटा है. इधर, अलर्ट मोड में पुलिस विशेष निगाहें बनाये हुए है.

By Samir Ranjan | December 1, 2022 4:05 PM

Jharkhand Naxal News: झारखंड-बिहार के सीमांत क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गयी है. नक्सली सुनील मरांडी (Naxal Sunil Marandi) का दस्ता सीमा क्षेत्र में सक्रिय है. सुनील अपने चार साथियों के साथ क्षेत्र में घूम रहा है. जमुई (बिहार) जिला के चकाई थाना क्षेत्र की बोंगी पंचायत अंतर्गत टोलापहाड़- बाराजोर गांव निवासी नक्सली सुनील उस समय चर्चा में आया था, जब उसने अपने ही गांव टोलापहाड़ के बाराजोर में पुलिस मुखबिरी के आरोप में पिता अर्जुन मरांडी और पुत्र चतुर मरांडी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह क्षेत्र में सक्रिय है.

झारखंड-बिहार में संगठन को मजबूत करने के फिराक में नक्सली

सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता के कारण नक्सली सुनील मरांडी झारखंड की सीमा पारकर बिहार के जंगली क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ है. वह झारखंड में भी संगठन को मजबूत बनाना चाहता है. उसे पिछले तीन-चार दिनों से चकाई (जमुई, बिहार) थाना क्षेत्र की बरमोरिया पंचायत के बरखुटिया इलाके में देखा गया. दबी जुबान लोगों ने बताया कि उसके दस्ता में तीन से चार सदस्य हैं, जो उसके साथ चल रहे हैं.

पुलिस मुखबिर को निशाना बनाने की फिराक में नक्सली सुनील मरांडी

सूत्र बताते हैं कि बरखुटिया से सुनील अपने दस्ते के साथ बटिया जंगल के रास्ते सोनो (जुमई, बिहार) के ऊखरिया जंगल में प्रवेश कर गया है. वह पुलिस के कुछ मुखबिरों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है. उसकी गतिविधि की भनक सुरक्षा बलों को लग गयी है. सुरक्षा बल उसकी खोज कर रहे हैं. ऊखरिया जंगल काफी घना है. क्षेत्र के प्रमुख नक्सलियों की मौत, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट गयी है. बताया जाता है कि जोनल कमेटी ने सुनील को ही क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो जवान घायल

नक्सलियों पर रखी जा रही है नजर 

इस संबंध में जमुई, बिहार के एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि सुनील मरांडी पर पुलिस की पैनी नजर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जिला को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है.

रिपोर्ट : श्रवण कुमार, देवरी, गिरिडीह.

Next Article

Exit mobile version