झारखंड में पुलिस बल पर नक्सलियों का हमला, IED ब्लास्ट में तीन जवान घायल, फायरिंग भी की

Jharkhand News, Lohardaga News, Naxal Attack: झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमला किया है. शुक्रवार (30 अक्टूबर, 2020) को लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में शाहीघाट के पास आइइडी (IED) ब्लास्ट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 3:39 PM

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में पुलिस बल पर नक्सलियों ने हमला किया है. शुक्रवार (30 अक्टूबर, 2020) को लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में शाहीघाट के पास आइइडी (IED) ब्लास्ट किया, जिसमें तीन जवान घायल हो गये. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट करने के बाद पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग भी की. इसके बाद पुलिस और माओवादियों के बीच सेरेंगदाग में मुठभेड़ हो गयी. ब्लास्ट और मुठभेड़ में जिला पुलिस के जवान उपेंद्र सिंह और सैप के अरविंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

इन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. कुछ और जवान के घायल होने की सूचना है. माओवादियों ने आइडी ब्लास्ट कर पुलिस पर हमला किया और इसके बाद उन पर गोलियां भी चलायीं. पुलिस के अतिरिक्त बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Also Read: किसान ऋण माफी पर अहम बैठक करके जामताड़ा जा रहे झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बाल-बाल बचे

झारखंड में नक्सलियों के सफाये के लिए कई वर्षों से पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान लगातार चल रहा है. जिला पुलिस बल के जवान केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जंगलों सर्च ऑपरेशन चलाते हैं. इसी दौरान कई बार नक्सली घात लगाकर उन पर हमला कर देते हैं. लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में हुआ नक्सली हमला भी वैसा ही हमला है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि हाल के वर्षों में नक्सली काफी सक्रिय हो गये हैं. कभी सड़क निर्माण कर रही कंपनियों के कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करते हैं, तो कभी पुलिस बलों को अपना निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा इस मुद्दे पर लगातार सत्तारूढ़ दल झामुमो को घेरने की कोशिश करती है. उस पर नक्सलियों एवं अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप लगाती है.

Also Read: KYC अपडेट करने के नाम पर खाता खाली करने वाले 16 साइबर क्रिमिनल्स गिरफ्तार

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version