14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naxal News: लोहरदगा में नक्सलियों की कमर टूटी, सर्च ऑपरेशन में अत्याधुनिक हथियार, कारतूस का जखीरा बरामद

Jharkhand Naxal News|लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना अंतर्गत कोरगो जंगल में गुरुवार को नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बल ने पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद किया.

Jharkhand Naxal News|झारखंड के लोहरदगा जिला में पुलिस ने नक्सलियों की कमर तोड़ देने का दावा किया है. लोहरदगा (Lohardaga News) के एसपी रामकुमार ने नक्सली गतिविधियों में लिप्त लोगों से कहा है कि वे जल्द से जल्द सरेंडर कर दें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सल उन्मूलन अभियान (Jharkhand Anti Naxal Operation) चला रही है. इस दौरान गलत रास्ते पर चल पड़े लोग सरकार की सरेंडर नीति का लाभ उठायें और मुख्यधारा से जुड़ जायें. इसी में उनकी और उनके परिवार की भलाई है.

लोहरदगा के एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित लोहरदगा जिला में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एवं सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तीन दिन से चल रहा था. इस ऑपरेशन के खत्म होने के बाद एसपी ने शनिवार को लोहरदगा जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उन्होंने बताया कि दुर्दांत नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार के साथ-साथ कारतूस का जखीरा भी बरामद किया है.

तीन दिन तक चला सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन

लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना अंतर्गत कोरगो जंगल में गुरुवार को नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बल ने पुलिस के साथ मिलकर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोली का जखीरा बरामद किया.

Also Read: Naxal News: झारखंड के लोहरदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो इनामी नक्सली अरेस्ट
कोरगो गांव के पास रवींद्र गंझू दस्ते की गतिविधि की सूचना थी

गौरतलब है कि पुलिस को कोरगो गांव और आसपास के जंगल में शीर्ष नक्सली 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू के दस्ते की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके आधार पर संयुक्त रूप से सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी क्रम में शुक्रवार को रवींद्र गंझू के दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई.

दो उग्रवादियों को सुरक्षा बलों ने किया था गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक उग्रवादी जख्मी था. उसने अपना नाम चंद्रभान पाहन उर्फ सीबी पाहन (पांच लाख का इनामी) और दूसरे ने अपना नाम गोविंद बिरिजिया (दो लाख का इनामी) बताया. दोनों भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर हैं. जख्मी उग्रवादी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Naxal News : कौन है 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा, जिसके दस्ता के दो सदस्य मुठभेड़ में हुए ढेर
भारी मात्रा में हथियार बरामद

गिरफ्तार उग्रवादी गोविंद बिरिजिया की निशानदेही पर शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने माओवादियों के ठिकाने से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर, दो 303, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल एवं 500 से अधिक गोलियां बरामद की. इसके पहले 29 दिसंबर को 200 आईईडी, आईडी कोडेक्स वायर, हथियार, कारतूस, नक्सली कागजात, मोबाईल फोन, दवा एवं दो पिट्ठू दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ बरामद किया गया था.

रिपोर्ट- संजय कुमार, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें