झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, लातेहार के जंगल से पांच किलो का टिफिन बम बरामद, चल रहा सर्च ऑपरेशन
लातेहार में सीआरपीएफ 11 बटालियन के अधिकारी विनोद कनौजिया के नेतृत्व में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने टिफिन बम बरामद किया. बरामद टिफिन बम को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जंगल में ही बम निरोधक दस्ते की टीम ने नष्ट कर दिया.
लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: झारखंड में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी. लातेहार में सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच किलो का टिफिन बम बरामद किया गया है. सीआरपीएफ जवानों को मंगलवार को ये सफलता मिली. लातेहार के मोरवाई गांव में सुरक्षाबलों ने टिफिन बम बरामद किया. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जंगल में ही बम निरोधक दस्ते की टीम ने इसे नष्ट कर दिया. सीआरपीएफ जवानों द्वारा जंगल व आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश
झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षाबलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों द्वारा जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में लगाया गया पांच किलो का टिफिन बम बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के सैदूप जंगल में पांच किलो का टिफिन बम बरामद किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से टिफिन बम को प्लांट किया था.
सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
सीआरपीएफ 11 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया के नेतृत्व में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है. बरामद आईडी बम (टिफिन बम) को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जंगल में ही सुरक्षित तरीके से बम निरोधक दस्ते की टीम ने नष्ट कर दिया. सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सैदूप समेत आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.