12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बेचिंग प्लांट में नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, नक्सली पोस्टर से इलाके में दहशत

Jharkhand News: एलएंडटी कंपनी के बेचिंग प्लांट के अंदर एक दरबान तैनात था. गोली की आवाज सुनकर वह भाग गया. नक्सली प्लांट के अंदर गए और मिलर व जेसीबी में भी फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत है.

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले में बीती रात्रि केरेडारी के टुंडा स्थित कन्वेयर बेल्ट निर्माण के लिए एलएंडटी कंपनी द्वारा स्थापित बेचिंग प्लांट में नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान प्लांट में तैनात दरबान डर से भाग खड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि नक्सली देर रात प्लांट में पहुंचे और फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान नक्सली संगठन जेएसपीसी ने पोस्टर भी चिपकाया. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.

गोली की आवाज सुन भागा दरबान

एलएंडटी कंपनी के बेचिंग प्लांट के अंदर एक दरबान तैनात था. गोली की आवाज सुनकर वह भाग गया. नक्सली प्लांट के अंदर गए और मिलर व जेसीबी में भी फायरिंग की. आपको बता दें कि पिछले एक दशक बाद फिर से नक्सली संगठन जेएसपीसी ने दस्तक दी है. एक माह पूर्व चट्टीबारियातु क्षेत्र में भी इस संगठन के नाम से कंपनियों के खिलाफ कई पोस्टर चिपकाए गए थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में ट्रांसपोर्टर देबू दास की गोली मारकर हत्या, मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास

दहशत फैला रहे अपराधी

इधर, केरेडारी पुलिस को फायरिंग की सूचना रात्रि में ही मिल गयी थी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि दो-चार अपराधी मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं और जेएसपीसी संगठन का पर्चा तैयार कर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं.

Also Read: चिरूडीह हत्याकांड: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व पूर्व विधायक निर्मला देवी को सजा सुनायेगी अदालत

जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि हजारीबाग जिले के केरेडारी के तरहेश उत्सव बेचिंग प्लांट में अपराधियों ने गोली-बारी की है. एनटीपीसी के द्वारा कन्वेयर बेल्ट बनाया जा रहा है. एनटीपीसी ने इसके लिए एलएंडटी को कॉन्ट्रैक्ट दिया है. एलएंडटी ने उत्सव को पेटी कॉन्ट्रैक्ट दिया है. उत्सव के बेचिग प्लांट में गोली-बारी की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट: अरुण कुमार यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें