झारखंड : पुलिस मुखबिर बताकर नक्सलियों ने की शख्स की हत्या, शव को सड़क पर फेंका, छोड़ा पर्चा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर एक शख्स की हत्या कर दी. नक्सलियों ने बेरहमी से गला रेतकर उसे मार डाला. शव के साथ नक्सली एक पर्चा छोड़ गए हैं.

By Jaya Bharti | August 20, 2023 11:25 AM

बंदगांव (पश्चिम सिंहभूम), अनिल तिवारी. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. नक्सलियों ने शख्स को पुलिस का मुखबिर बताकर उसका गला रेत दिया. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

एसपी ने क्या बताया

घटना की सूचना पाकर पुलिस जवान भी दलबल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप जंगल में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय रदों सुरीन उर्फ डायबोर नाम के ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है. रदों सुरीन उर्फ डायबोर कदमडीह गांव के हारिबुरु टोला का निवासी थी. फिलहाल, वह लोवाबेड़ा वनग्राम में रह रहा था. हालांकि, उन्होंने बताया कि रदों सुरीन का पुलिस से कोई लेना देना ही नहीं था. नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या की है. शख्स की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका है.

उप मुखिया का बड़ा भाई है मृतक

जानकारी के मुताबिक, रदों सुरीन कदमडीहा पंचायत के उप मुखिया डोरसोना सुरीन के बड़े भाई हैं. नक्सलियों ने रदों की हत्या कर शव को गोइलकेरा चाईबासा मुख्य मार्ग के गीतिलपी चौक में फेंक दिया गया और वहां एक नक्सली पर्चा भी छोड़ा. पर्चे में लिखा गया है कि बार बार समझाने के बाद भी इसने मुखबिरी बंद नहीं की, इसलिए अंजाम भुगतना पड़ा. और भी बचे हुए लोग मुखबिरी छोड़ संघटन का समर्पण करें तो माफ कर दिया जाएगा. इधर घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. बता दें कि घटना स्थल से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर ही सीआरपीएफ 60वीं बटालियन का कैंप भी है.

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

मालूम हो कि पूरे जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इनके खिलाफ कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Also Read: पुलवामा में आतंकी हमले में गिरिडीह का लाल अजय शहीद, आज आयेगा शव

Next Article

Exit mobile version