लोहरदगा में पुलिस को टारगेट कर नक्सलियों ने बिछाये केन बम, समय रहते 2 IED बम किया बरामद

Jharkhand Naxal News (लोहरदगा) : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार थाना क्षेत्र के चैनपुर-पेशरार रोड में कादो झरिया टोली के पास CRPF 158 बटालियन एवं जिला पुलिस के जवानों ने दो IED केन बम बरामद किया. पुलिस द्वारा केन बम बरामद करने से एक बड़ा हादसा टला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2021 7:00 PM

Jharkhand Naxal News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत पेशरार थाना क्षेत्र के चैनपुर-पेशरार रोड में कादो झरिया टोली के पास CRPF 158 बटालियन एवं जिला पुलिस के जवानों ने दो IED केन बम बरामद किया. पुलिस द्वारा केन बम बरामद करने से एक बड़ा हादसा टला है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों केन बम पुलिस को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने रास्ते में लगा रखा था. नक्सलियों की टोह में निकली पुलिस को इसकी जानकारी समय रहते मिल गयी तथा दोनों केन बमों को निकाल कर जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया.

बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ी है जिसको देखते हुए नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जगह-जगह बम लगा दिया है. हालांकि, पुलिस पूरी सर्तकता बरत रही है. आज के इस अभियान में CRPF 158 बटालियन के कमांडर आरभी फिलीफ, लोहरदगा के डीएसपी सैट 191 बटालियन के जवान, जिला बल के जवान सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Also Read: गुमला में नक्सलियों के डर से कई युवक कर गये थे पलायन, अब अपने गांव वापस लौट रहे हैं

बताया जाता है कि समय रहते बम की जानकारी मिल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. उग्रवादियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में लगाये गये बमों से ग्रामीण भी हताहत हुए हैं. बीते वर्ष बरसात के मौसम में लकड़ी चुनने गयी पतगच्छा गांव की एक युवती का पैर जमीन में गाड़कर रखे बम में पड़ने से युवती की मौत हो गयी थी.

नक्सली पेशरार इलाके के विभिन्न सड़कों में बम बिछा रखे हैं. जिसका इस्तेमाल समय-समय पर पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए करते हैं. हालांकि, अब नक्सलियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग को लेकर पुलिस चौकन्ना है. कई बार पुलिस को धोखा देने की नियत से उग्रवादियों द्वारा विभिन्न तरह के हथकंडे भी अपनायें जाते रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version