झारखंड में ग्रामीणों को गुमराह करने आए नक्सलियों का पुलिस पर हमला, प्राथमिकी दर्ज, हथियार लूटने का आरोप
Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातू जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में टोंटो थाना प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. सर्च अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस बल को टारगेट कर जान मारने व हथियार लूटने का प्रयास किया.
Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातू जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में टोंटो थाना प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसके तहत प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के इनामी मोछू उर्फ मेहनत, सैक सदस्य अजय महतो उर्फ बुधराम, कांडे होनहागा, सुशांत उर्फ अनमोल, सागेन अंगारिया, गणेश कोड़ा, सोनाराम, देवेन कोड़ा, जुड़ु कोड़ा, बाबूराम कोड़ा, सुकरा कोड़ा, चोकय कोड़ा, फूलमनी कोड़ा, पेलोंग कोड़ा, जयकांत, राहत, सिंगराय उर्फ मनोज, रीता, पूर्णिमा, अनिता समेत अज्ञात 7-8 को अभियुक्त बनाया गया है.
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप
पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातू जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में टोंटो थाना प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि माओवादी रेंगड़ाहातू गांव के भोले-भाले ग्रामीणों को अपने साथ जोड़ने के लिए आये थे. सर्च अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस बल को टारगेट कर जान मारने व हथियार लूटने का प्रयास किया. नक्सलियों ने 100 राउंड गोलियां चलायी. पुलिस के काम में बाधा पहुंचा कर माओवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया गया.
Also Read: झारखंड में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का विरोध, ग्रामीण बोले-ग्रामसभा की अनुमति के बिना नहीं बनेगा एयरपोर्ट
मुठभेड़ में सुरक्षा बल पड़े थे भारी
उल्लेखनीय है कि रेंगड़ाहातू जंगल में माओवादियों के जोनल कमांडर सुशांत दा, अजय दा, मोछू दा के नेतृत्व में लगभग 30-35 माओवादी कैंप किये हुए थे. सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का फ़ायदा उठाकर भाग गये. पुलिस ने जंगल में बने माओवादियों का कैंप को ध्वस्त कर दिया. वहीं दैनिक जरूरत में उपयोग आने वाले कई सामान बरामद किया.