झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने चिपकाये पोस्टर, पुलिस ने किया जब्त, इलाके में दहशत का माहौल

Jharkhand Naxal News, सरायकेला न्यूज (हिमांशु गोप) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम पुलिया पर गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने नक्सली पोस्टर जब्त कर लिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2021 2:04 PM
an image

Jharkhand Naxal News, सरायकेला न्यूज (हिमांशु गोप) : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम पुलिया पर गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर पोस्टर चिपकाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने नक्सली पोस्टर जब्त कर लिए हैं.

नक्सली पोस्टर (naxalite poster) सटने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. काफी अर्से के बाद ईचागढ़ क्षेत्र में नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए जाने से क्षेत्र में लोगों का भय का माहौल बन गया है. वहीं, नक्सलियों के पोस्टर साटने की खबर मिलने के बाद इचागढ़ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नक्सलियों द्वारा साटे गए पोस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने भले ही पोस्टर जब्त कर लिये हों, लेकिन नक्सलियों की उपस्थिति से इलाके में दहशत का माहौल है.

Also Read: JAC Board 12th Result 2021 LIVE : झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 4 बजे होगा जारी, शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

ईचागढ़ पुलिस अब तक इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. नक्सलियों ने पोस्टर में बांग्ला भाषा में लिखा है कि गोरिला जॉन के घाटी एलाकाई युद्ध के चलमान, युद्ध को साथ दो. सीपीआई माओवादी. मालूम हो कि दो साल पूर्व 14 जून 2019 को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में पांच पुलिसकर्मियों की नक्सलियों ने गीली मार कर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही दो एएसआई व तीन पुलिसकर्मियों के हथियार को भी नक्सली ले गये थे.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version