14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सुरक्षा बलों के खिलाफ नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, सर्च ऑपरेशन में जंगल से 11 आईईडी बम बरामद

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है. नक्सल विरोधी अभियान जारी है. गौरतलब है कि जिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने 27 मई को भी नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आधा दर्जन से भी ज्यादा आईईडी बम को बरामद किया था.

चाईबासा, सुनील सिन्हा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में जिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाये गये 11 आईईडी बम को बरामद कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में टोंटों थानांतर्गत तुम्बाहाका गांव के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये पांच व गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी, हाथीबुरू, मेरालगढा व छोटा कुईडा से छह आईईडी बम बरामद किया. रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और काफी संख्या में तीर लगे चार स्पाइक हॉल भी बरामद किया है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी.

सुरक्षा बलों को लगातार मिल रही सफलता

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद विस्फोटकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है. नक्सल विरोधी अभियान जारी है. गौरतलब है कि जिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने 27 मई को भी नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आधा दर्जन से भी ज्यादा आईईडी बम को बरामद किया था. बम बरामदगी के लिए जिला पुलिस व सुरक्षाबलों ने 27 मई से अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिल रही है. पहले दिन पुलिस ने अभियान के दौरान टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका व अंजदबेड़ा के सीमावर्त्ती क्षेत्र व गोइलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरी गांव से आईईडी बरामद किया था.

Also Read: Naxal News: झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 5 आईईडी बम बरामद

भाकपा माओवादी शीर्ष नेता मिसिर बेसरा का दस्ता है भ्रमणशील

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. लिहाजा पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जिला पुलिस के अलावा कोबरा 209, 203 बटालियन, सीआरपीएफ 197, 174, 193, 157, 134, जगुहार 60 एवं 7 बटालियन व बम निरोधक दस्ता के जवान शामिल थे.

Also Read: JAC 12th Commerce Result 2023: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, 90.61% लड़कियां पास

बरामद आईईडी बम इस प्रकार हैं-

– 1.5 केजी- एक

– 08 केजी – दो

– 01 केजी- दो

– 03 केजी- एक

-06 केजी-तीन

– 4-5 केजी- दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें