झारखंड : नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या, उन्हीं के लिए लेवी वसूलता था शख्स

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने चारो पूर्ति नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. चारो पूर्ति नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस शव लाने का व्यवस्था कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 2:17 PM
an image

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली एक बार फिर काफी एक्टिव हो गए हैं. जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस शव लाने का व्यवस्था कर रही है.

गुरुवार की रात हुई थी हत्या, सुबह मिली सूचना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पांता गांव का रहने वाला चारों पूर्ति था. यह इलाका अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आता है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात नक्सलियों ने चारों पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार सुबह मिली. जिसके बाद गोइलकेरा पुलिस ने शव लाने की व्यवस्था की है.

नक्सलियों के लिए लेवी वसूलता था चारो पूर्ति

बताया जा रहा है कि चारो पूर्ति भाकपा माओवादी नक्सलियों के लिए लेवी वसूली करने का काम करता था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह फिर से नक्सलियों के लिए लेवी वसूली करता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि लेवी की वसूली में लेनदेन के कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या- एसपी

पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने पांता गांव के रहने वाले चारों पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह नक्सलियों के लिए लेवी वसूली करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Also Read: झारखंड : नक्सलियों के बिछाये IED में ब्लास्ट, 10 साल के बच्चे की मौत, पुलिस को रोकने के लिए लगाये हैं विस्फोटक

गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम में दो नक्सल घटनाएं

बता दें कि गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में दो नक्सल घटनाएं हुईं. चारो पूर्ति की हत्या के अलावा एक 10 साल का बच्चा भी नक्सली हिंसा की चपेट में आ गया. दरअसल, पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान पर ब्रेक लगाने के लिए नक्सलियों ने अपने इलाके के चारों ओर आईईडी बम से घेराबंदी की है. जिसकी चपेट में आने से 10 साल के मासूम की जान चली गई.

Exit mobile version