13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NBA Playoffs 2023: भारत में एनबीए लाइव कब और कहां देखें? जानें पूरा शेड्यूल

NBA Playoffs 2023: एनबीए फाइनल 1 जून को ईस्ट और वेस्ट कॉन्फ्रेंस के विजेताओं के बीच गेम 1 के साथ शुरू होगा. इसके बाद गेम 2, 4 जून से, गेम 3, 7 जून और गेम 4, 9 जून से खेला जाएगा.

NBA 2023 में मंगलवार को खेले गए वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस सेमीफाइनल मुकाबले में लॉस एंजिल्स लेकर्स ने गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के खिलाफ 117-112 से जीत दर्ज की. वहीं, अब बुधवार को सेल्टिक्स और 76ers के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि एनबीए फाइनल 1 जून को ईस्ट और वेस्ट कॉन्फ्रेंस के विजेताओं के बीच गेम 1 के साथ शुरू होगा. इसके बाद गेम 2, 4 जून से, गेम 3, 7 जून और गेम 4, 9 जून से खेला जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप एनबीए एक्शन को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

2023 एनबीए प्लेऑफ शेड्यूल

गेम 1: लॉस एंजिल्स लेकर्स बनाम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स – 2 मई – 10PM ET

गेम 2: लॉस एंजिल्स लेकर्स बनाम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स – 4 मई – 9PM ET

गेम 3: गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बनाम लॉस एंजिल्स लेकर्स – 6 मई – 8:30 ET

गेम 4: गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बनाम लॉस एंजिल्स लेकर्स – 8 मई – 10PM ET

गेम 5: लॉस एंजिल्स लेकर्स बनाम गोल्डन स्टेट वारियर्स – 10 मई – टीबीडी

गेम 6: गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बनाम लॉस एंजिल्स लेकर्स – 12 मई – टीबीडी

खेल 7: लॉस एंजिल्स लेकर्स बनाम गोल्डन स्टेट वारियर्स – 14 मई – टीबीडी

1 जून: NBA फ़ाइनल 2023 गेम 1, रात 8:30 बजे- ईटी (एबीसी)

4 जून: NBA फ़ाइनल 2023 गेम 2, रात 8 बजे- ईटी (एबीसी)

7 जून: NBA फ़ाइनल 2023 गेम 3, रात 8:30 बजे- ईटी (एबीसी)

9 जून: NBA फ़ाइनल 2023 गेम 4, रात 8:30 बजे- ईटी (एबीसी)

2 जून: NBA फ़ाइनल 2023 गेम 5, रात 8:30 बजे- ईटी (एबीसी) *

15 जून: NBA फ़ाइनल 2023 गेम 6, रात 8:30 बजे- ईटी (एबीसी) *

18 जून: एनबीए फाइनल 2023 गेम 7, रात 8 बजे- ईटी (एबीसी) *

NBA Playoffs गेम्स कब खेले जाएंगे?

एनबीए प्लेऑफ गेम्स 15 अप्रैल से शुरू होंगे.

NBA Playoffs गेम्स का टीवी पर प्रसारण कहां होगा?

भारत में केवल सैक्रामेंटो किंग्स बनाम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स गेम का प्रसारण Sports18 पर किया जाएगा.

NBA Playoffs गेम्स को लाइव स्ट्रीम कहां करें?

NBA Playoffs गेम्स की लाइव स्ट्रीम NBA.com पर लीग पास के साथ उपलब्ध होगी. इसके अलावा आप Voot Select और Jio TV पर लाइव एक्शन देख सकते हैं.

Also Read: IPL 2023: इकाना में LSG और CSK तोड़ना चाहेंगी हार का सिलसिला, दोनों के लिए खास है मुकाबला, जानें रूट डायवर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें