Bareilly News: एनसीबी टीम ने तस्कर प्रधान को किया गिरफ्तार, दो किलो अफीम बरामद

दिल्ली-लखनऊ की एनसीबी टीम ने बरेली से अफीम तस्कर प्रधान को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो किलो अफीम भी बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 8:32 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से शुक्रवार को दिल्ली-लखनऊ की एनसीबी टीम ने अलीगंज थाना पुलिस के सहयोग से अफीम तस्कर प्रधान को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो किलो अफीम बरामद हुई है. पुलिस ने अफीम तस्कर प्रधान के भाजपा से जुड़े होने की बात कही है. आरोपी बस में बैठी महिला को अफीम देने आया था. यहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया. टीम अफीम तस्कर को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है.

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट (एनसीबी) की लखनऊ-दिल्ली की टीम चार दिन से अफीम तस्कर प्रधान की तलाश में जुटी थी. टीम ने देहात के अलीगंज थाना क्षेत्र में डेरा डाल लिया था. अलीगंज थाना पुलिस के सहयोग से वह शुक्रवार को रम्पुरा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. वह बस में बैठी एक महिला को अफीम की सप्लाई देने जा रहा था.

Also Read: बरेली में STF की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के स्मैक के साथ दो तस्कर को दबोचा

अफीम तस्कर प्रधान के भाजपा से जुड़े होने के कारण कुछ लोग दवाब बनाने लगे, जिसके चलते टीम उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गई. उससे पूछताछ चल रही है. इसमें बड़े नामों का खुलासा होने की उम्मीद है. आरोपी थाना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत का प्रधान है. उसके बारे में तहकीकात को स्थानीय पुलिस जुटी है.

Also Read: UP News: बरेली में NCB की बड़ी कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ झारखंड के एक तस्कर को दबोचा

बरेली में काफी समय से स्मैक और अफीम तस्करों के खिलाफ़ कार्रवाई चल रही है. इसमें माफियाओं की और उनके रिश्तेदारों की कोठी, मकान, शादी हाल और मार्किट को जेसीबी से ध्वस्त किया जा रहा है. इसी को लेकर फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों की कोठी, मकान आदि संपत्ति की वीडियो बनाई गई है. इसे भी जल्द ध्वस्त करने की तैयारी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version