27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होने वाला एनसीसी कैडेट शिवम पहुंचा इचाक, मिला सम्मान

पीएम मोदी के हाथों सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट के रूप में सम्मानित होने वाला शिवम शुक्रवार को अपना पैतृक गांव हजारीबाग के मोकतमा पहुंचा. यहां पहुंचते ही शिवम का जोरदार स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. बता दें कि शिवम ने एनसीसी आर्मी डिवीजन में देश में पहला रैंक हासिल किया.

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट शिवम शुक्रवार को अपने पैतृक गांव हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत मोकतमा गांव पहुंचा. इससे पूर्व मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी एवं समाजसेवी रामलखन मेहता समेत कई लोगों ने करियात्तपुर चौक पर शिवम को बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मिठाई खिलाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.

सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट के तौर पर शिवम हो चुका है सम्मानित

बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित एनसीसी कैंप करियप्पा परेड ग्राउंड में 28 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं एनसीसी आर्मी जनरल मनोज पांडेय ने शिवम को (एनसीसी आर्मी डिवीजन का देश में पहला रैंक हासिल करने पर) सम्मानित किया था. पांच माह बाद शिवम के घर पहुंचने की सूचना मुखिया मीना देवी एवं गांव वालों को मिली, तो उत्साहित होकर शिवम का स्वागत किया.

Also Read: झारखंड : चांडिल में सैकड़ों साल से नागा सन्यासी करते हैं रथ यात्रा का आयोजन, श्रद्धालुओं का लगता है जमावड़ा

रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं शिवम के पिता

शिवम के पिता अजीत कुमार सिंह रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं और वर्तमान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनके दादा भाजपा नेता पूर्व सरपंच सत्यनारायण सिंह पोता का सम्मान मिलने पर खुश हैं. शिवम ने दसवीं की शिक्षा एंजल हाई स्कूल, हजारीबाग एवं 12वीं की शिक्षा संत जेवियर हाई स्कूल, हजारीबाग से हासिल की. जबकि स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त किया. सम्मानित करने वालों में भाजपा नेता बद्री प्रसाद मेहता, नवलेश कुमार, अजय कुमार सिंह, अशोक निराला, रामशरण शर्मा, रामावतार स्वर्णकार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीतीश कुमार, कृष्णा कुमार, इंद्रदेव मेहता, दिनेश्वर राणा, रंजित कुमार, मो मुख्तार, विनीत कुमार, रवि शर्मा, प्रकाश मेहता, मुंद्रिका प्रसाद, किशोरी महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें