BHU के छात्रा के साथ NCC के हवलदार ने की छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कैंपस में एक छात्रा के साथ एनसीसी के हवलदार ने छेड़खानी की. छात्रा के विरोध करने पर कुछ दूर खड़े प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और लंका पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 4:04 PM

Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कैंपस में बीएचयू की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एनसीसी के हवलदार ने बीए की छात्रा को नोट्स देने के बहाने बीएचयू के नरिया गेट पर बुलाया और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा के विरोध करने पर कुछ दूर खड़े प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और लंका पुलिस के हवाले कर दिया. लंका पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश करेगी.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की स्टूडेंट है. छात्रा बीएचयू के कैंपस के बाहर ही कहीं रहती है. एनसीसी के हवलदार मनोज कुमार ने उसको नोट्स देने के लिए नरिया गेट पर बुलाया और बातचीत करते हुए आरोपी हवलदार मनोज कुमार छात्रा को नवीन गर्ल्स हॉस्टल के पास ले गया और सुनशान स्थान देख छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा. पहले छात्रा ने हवलदार मनोज कुमार की हरकत का विरोध किया. नहीं मानने पर छात्रा ने शोर मंचाना शुरू कर दिया.

छात्रा के शोर मचाने पर हवलदार मनोज कुमार वहां से भागने लगा. छात्रा के शोर मंचाने से पास के बीएचयू के सुरक्षा कर्मियों ने मनोज कुमार को पकड़ लिया और आरोपी मनोज कुमार को लंका पुलिस के हवाले कर दिया. डीसीपी काशी जोन रामसेवक गोतम ने बताया कि बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने देर रात लंका थाने पर सूचना दी थी. लंका थाने की पुलिस प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस पहुंचकर आरोपी को हिरसात में ले लिया है. छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा.

Also Read: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद वाराणसी कांग्रेस में उठापटक, रामनगर पालिका अध्यक्ष छोड़ सकती है पार्टी

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version