NDRF की टीम सुबह पांच बजे से पतरातू डैम में चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन, दो और शव बरामद

पतरातू डैम में शुक्रवार को हुए हादसे में बहे लोगों की तलाश अब एनडीआरएफ की टीम कर रही है. रांची के धुर्वा स्थित एनडीआरएफ 9 बटालियन की टीम सुबह पांच बजे ही पतरातू डैम पहुंचकर रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया है. एनडीआरएफ ने आज दो शव तालाटांड़ के भुइंया टोली के पास बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 11:28 AM

Ramgarh News: पतरातू डैम में शुक्रवार को हुए हादसे में बहे लोगों की तलाश अब एनडीआरएफ की टीम कर रही है. रांची के धुर्वा स्थित एनडीआरएफ 9 बटालियन की टीम सुबह पांच बजे ही पतरातू डैम पहुंचकर रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया है. एनडीआरएफ ने आज दो शव तालाटांड़ के भुइंया टोली के पास बरामद कर लिया है. जिनके शव एनडीआरएफ को मिले हैं, उनकी पहचान समीर सौरभ व देवसिस रोबिन तिग्गा के रूप में की गयी है. एनडीआरएफ की टीम अभी रेस्क्यू में लगी हुई है. बताते चलें कि अब तक पतरातू डैम से चार शव को निकाला जा चुका है.

कार समेत तेज बहाव में बह गए थे लोग

पतरातू के हरिहरपुर स्थित इंटनिटी रिसोर्ट के समीप नलकारी नदी में अचानक आये तेज उफान में शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे एक ऑल्टो कार (जेएच01एन-5746) बह गयी. कार अगली सुबह यहां से करीब दो किमी दूर पतरातू डैम के मुहाने पर मिली. कार के समीप ही युवक व युवती के शव मिले. वहीं कार के कई हिस्से भी पाये गये. इस घटना में स्नेह स्मृति गाड़ी (31 वर्ष), गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी निवासी सुमित कुमार (30 वर्ष) के शव बरामद हुए थे. वहीं रांची रिम्स के डॉ देवाशीष रोबिन तिग्गा, रिम्स के पीछे रहनेवाले विवेक गौरव गाड़ी व कांके रोड मिसिर गोंड निवासी समीर सौरभ लापता थे.

लगातार बारिश हुई जानलेवा

आशंका जतायी जा रही है कि सभी लोग उक्त नदी के पास कार खड़ी कर पिकनिक मना रहे थे. जहां पिकनिक मनाया जा रहा था, वह जगह अमूमन सूखी रहती थी. लेकिन लगातार बारिश के कारण उक्त पहाड़ी नदी में अचानक पानी आ जाने से कार तेज धार में बह गयी. पिकनिक मना रहे लोग बह गये. ग्रामीणों के अनुसार, इस घटना में एक बाइक भी बही है, जिस पर दो लोग सवार थे. हालांकि बाइक सवारों से संबंधित परिजन सामने नहीं आये हैं. इसलिए इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version