झारखंड: NDRF की टीम ने 8 घंटे रेस्क्यू कर निकाला बच्चे का शव, बंद खदान में नहाने के दौरान हुआ था हादसा

पदमा ओपी क्षेत्र के चमेली झरना व बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान प्रिंस कुमार (15 वर्ष) डूब गया था. उसके साथ नहा रहे अन्य छह साथी सुरक्षित हैं. मृतक के पिता का नाम संजय मेहता (चंदवारा, इचाक) है. बताया जा रहा है कि सभी साथी हजारीबाग से बाइक से घूमने निकले थे. नहाने के दौरान प्रिंस पानी में डूब गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 4:21 PM
an image

पदमा (हजारीबाग), संजय कुमार यादव. हजारीबाग जिले के पदमा ओपी क्षेत्र के चमेली झरना व बंद पड़ी खदान के गहरे पानी में डूबे किशोर को 27 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. पहले दिन गुरुवार को चौपारण के गोताखोरों ने करीब पांच घंटे प्रयास किया, पर शव बरामद नहीं हो पाया था. दूसरे दिन सुबह छः बजे से रांची से आई एनडीआरएफ की टीम ने आठ घंटे रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.

मृतक के चेहरे पर चोट के निशान

रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर सुबह से ही बरही एसडीएम पूनम कूजूर, सीओ मो मोजाहिद अंसारी, ओपी प्रभारी शिवदयाल सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. शव निकलने के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे.

Also Read: हजारीबाग में बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान डूबा बच्चा, निकालने में जुटे गोताखोर, अन्य 6 साथी सुरक्षित

नहाने के दौरान हादसा

पदमा ओपी क्षेत्र के चमेली झरना व बंद पड़ी खदान में नहाने के दौरान प्रिंस कुमार (15 वर्ष) डूब गया था. उसके साथ नहा रहे अन्य छह साथी सुरक्षित हैं. मृतक के पिता का नाम संजय मेहता (चंदवारा, इचाक) है. बताया जा रहा है कि सभी साथी हजारीबाग से बाइक से घूमने निकले थे. इसी दौरान नहाने के दौरान प्रिंस गहरे पानी में डूब गया. अन्य साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके. प्रिंस के साथ उसका सगा भाई भी था. हादसे के बाद उसने अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद गोताखोर को बुलाया गया था.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

Exit mobile version