19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा, किसानों की तरह मिलेगी यह सुविधा

झारखंड के करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा मिलेगा. इन्हें भी किसानों की तरह ऋण की सुविधा मिलेगी. सरकार दो माह के भीतर दुग्ध संघों और दुग्ध उत्पादक कंपनियों से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देगी

बिपिन सिंह, रांची : झारखंड के करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा मिलेगा. इन्हें भी किसानों की तरह ऋण की सुविधा मिलेगी. सरकार दो माह के भीतर दुग्ध संघों और दुग्ध उत्पादक कंपनियों से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देगी. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग ने नाबार्ड और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) को पत्र लिखा है. केसीसी मुहैया कराने में भारत सरकार का वित्तीय सेवा विभाग सहयोग करेगा.

दुधारू मवेशी पालक झारखंड मिल्क फेडरेशन (मेधा) के माध्यम से बैंक को आवेदन करेंगे. ऐसे जिले जहां दुग्ध संघों से लोग नहीं जुड़े हैं, वहां डेयरी विकास डेवलपमेंट अधिकारी वैसे लोगों को चिह्नित कर स्कीम से जोड़ने का काम करेंगे. आपको बता दें कि डेयरी किसानों को केसीसी प्रदान करने का विशेष अभियान किसानों के लिए प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का हिस्सा है.

मिल्क फेडरेशन सोसाइटी के माध्यम से मिलेगी तीन लाख तक ऋण की सुविधा :

31 जुलाई तक चलेगा अभियान : यह स्कीम 31 जुलाई तक चलेगी. इस अभियान के पहले चरण में उन सभी किसानों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है, जो डेयरी सहकारी समितियों के सदस्य के तौर पर दुग्‍ध संघों से जुड़े हैं और जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं है. इसके जरिये किसानों को तीन लाख तक ऋण मुहैया कराने की योजना है. सरकार के इस कदम से कोरोना संकट के दौर में कैश की किल्लत से जूझ रहे डेयरी किसानों को लाभ होगा.

डेयरी कृषकों को कवर करने का जिलावार लक्ष्य

जिला मिल्क फेडरेशन लक्ष्य

से जुड़े कृषक

रांची 6977 8000

खूंटी 175 500

लोहरदगा 2961 3000

हजारीबाग 1797 2000

कोडरमा 111 400

रामगढ़ 185 800

बोकारो 358 500

चतरा 353 500

गिरिडीह 7 500

देवघर 1479 5000

दुमका 859 1500

गोड्डा 1062 1500

जामताड़ा 0 200

लातेहार 928 1000

पलामू 1867 2000

गढ़वा 880 1000

सिमडेगा 0 200

गुमला 0 200

चाईबासा 0 200

सरायकेला 0 200

जमशेदपुर 0 200

धनबाद 0 200

पाकुड़ 0 200

साहिबगंज 0 200

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें