Neech Raj Bhang Yoga: कर्क राशि में बन रहा है नीच राजभंग योग, मेष-कर्क और तुला राशि वालों को मिलेगा लाभ

Neech Raj Bhang Yoga: शुक्र को उच्च होने से जातक के रहन -सहन को काफी प्रभावित करता है. यह प्रेम भाषण का सूचक है. संगीत, कला, साहित्य सभी शुक्र के अधीन में आते है. ज्योतिष विज्ञानं में शुक्र को मंत्री पद प्रदान किया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | August 4, 2023 1:39 PM

भारतीय ज्योतिष में शुक्र का एक महत्वपूर्ण स्थान है. हिन्दू पंचांग के अनुसार शुक्र का गोचर होने के बाद मानव जीवन पर काफी लाभदायक होता है. शुक्र ग्रह बुध के बहुत ही नजदीक होते है. शुक्र ग्रह आनंद प्रवाह में वृद्धि करते हैं. यह ग्रह धन के कारक है. शादी -विवाह में शुक्र ग्रहों का ठीक होना तथा उनके दशाओं का भी होना जरुरी होता है. शुक्र अधिक प्रकाशवान है. शुक्र को उच्च होने से जातक के रहन -सहन को काफी प्रभावित करता है. यह प्रेम भाषण का सूचक है. संगीत, कला, साहित्य सभी शुक्र के अधीन में आते है. ज्योतिष विज्ञानं में शुक्र को मंत्री पद प्रदान किया गया है. चरित्र का गठन भी शुक्र ही करते है. शुक्र वीर्य है. जीवन को सबल बनाता है यह कामुकता प्रदान करता है.

कर्क राशि में शुक्र के गोचर

07 अगस्त को कर्क राशि में शुक्र के गोचर से सिह राशि में बना हुआ लक्ष्मी नारायण योग का समाप्त होगा तथा कर्क राशि में नीच राजभंग योग बन जायेगा. क्योकि शुक्र सिह राशि में वक्री हो गए थे. वक्री अवस्था में ही शुक्र कर्क राशि में गोचर करेंगे. शुक्र दो राशि का स्वामित्व करते है. वृष और तुला, वर्तमान में कर्क राशि में सूर्य बैठे हुए है. वक्री अवस्था में शुक्र कर्क राशि में में गोचर करेंगे. चंद्रमा और शुक्र दोनों जल तत्व राशि है सूर्य अग्नि तत्व राशि है. इस राशि में शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में गोचर करने से मेष, कर्क, तुला तथा धनु राशि वाले को बहुत ही फायदेमंद रहेगा.

मेष राशि

मेष राशि वाले को सूर्य शुक्र के युति बहुत ही शुभ रहने वाला है. परिवार में सभी मिलजुलकर रहेंगे. आपके वाणी का प्रभाव बना रहेगा. परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. यह यात्रा आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जो लोग नौकरी की तलाश में है. वह सफल रहेंगे. आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगा. नये वाहन का खरीदारी का योग बन रहा है.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले को इस गोचर के युति से बहुत ही बेहतर होने वाला है. आपका जीवन सुखद रहेगा. सामाजिक दायरा बढ़ जायेगा. व्यापारी लोगों के लिए बहुत ही बेहतर रहने वाला है. राजनीतिक जीवन में रहने वाले के लिए बेहतर रहने वाला है. धार्मिक कार्यो में रूचि बनेगा तथा पूजा पाठ में खर्च होंगे, आपके सहयोगी आपको पूरा साथ देंगे जो लोग विदेश जाने की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा.

Also Read: Gajkesari Yog: 7 अगस्त को बन रहा गजकेसरी राजयोग, इन तीन राशि वालों के लिए बेहद खास, नौकरी में तरक्की का योग
तुला राशि

तुला राशि वाले को इस गोचर के यूति से धन-सम्पति के लिए बहुत बेहतर रहने वाला है. पेशवर जीवन में बहुत ही बदलाव दिखाई देगा. प्रेम संबंध में बहुत बढ़िया बदलाव दिखाई देगा. इस समय आपके नये मित्र मिलेंगे, जो लोग पहले से रिलेशन में है उनके रिश्ता और मजबूत होंगे. कुटुम्ब को आपके घर में आना जाना लगा रहेगा. रुके हुए कार्य पुरे होंगे. विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है.

धनु राशि

धनु राशि वाले लोग के लिए यह से बहुत ही उत्तम रहने वाला है. पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा. माता-पिता का पूरा साथ मिलेगा .आपके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगा .प्रेम संबंध में सुधार होगा. आपके साहस तथा पराक्रम में बढ़ोतरी दिखाई देगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version