नीना गुप्ता ने इस वजह से किया फिल्म ‘वध’ में काम, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में निर्माताओं ने वध की मेकिंग का बीटीएस जारी किया है जहां हम नीना गुप्ता और संजय मिश्रा को उनके शुरुआती समय और उनकी शूटिंग के दिनों के किस्से साझा करते हुए देख सकते हैं. नीना गुप्ता कहती हैं, “मैं वध करना चाहती थी, इसका मुख्य कारण संजय मिश्रा के साथ काम करना था.''
बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर वध दो दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता पहली बार एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था और इसने र्दशकों को पूरी तरह से बांधे रखा. भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी किसी भी फिल्म की तुलना में इस फिल्म ने अपने आधार के कारण सभी की दिलचस्पी और ध्यान आकर्षित किया है. फिल्म जहां आपको झकझोर कर रख देगी, वहीं इसकी कहानी दर्शकों के दिलों को छू लेगी. कम ही लोग जानते हैं कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक ही स्कूल में पढ़े हैं. दरअसल एक वक्त ऐसा भी था जब नीना गुप्ता की मौजूदगी ने संजय मिश्रा को उनका दीवाना बना दिया था.
इस वजह से नीना गुप्ता ने किया ‘वध’ में काम
हाल ही में निर्माताओं ने वध की मेकिंग का बीटीएस जारी किया है जहां हम नीना गुप्ता और संजय मिश्रा को उनके शुरुआती समय और उनकी शूटिंग के दिनों के किस्से साझा करते हुए देख सकते हैं. नीना गुप्ता कहती हैं, “मैं वध करना चाहती थी, इसका मुख्य कारण संजय मिश्रा के साथ काम करना था.”
हम दोनों एक ही इंस्टि्यूट से हैं
वहीं अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ‘अगर आपके को-एक्टर अच्छे हैं तो केमिस्ट्री अपने आप आ जाती है.’ इस पर संजय मिश्रा ने कहा, “हम दोनों एक ही इंस्टि्यूट से हैं जो एनएसडी है. नीना जी मेरी सीनियर हैं. एक इवेंट के दौरान जब मैंने पहली बार नीना गुप्ता को देखा तो मैं उन्हें देखते हुए झाड़ियों में गिर गया. उन्होंने मेरी पत्नी की भूमिका निभाई है और मैं उन्हें कभी ‘तुम’ नहीं कह सकता था, मैंने उन्हें केवल ‘आप’ कहा था.”
ऐसी है वध की कहानी
वध की कहानी उन माता-पिता की उस पीड़ादायी यात्रा पर रोशनी डालती है जिनके बेटे उनके बुढ़ापे में उन्हें छोड़ देते है और जिसके बाद उन्हें कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है. ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का मन मोह लिया है और अब फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: इंडिगो एयरलाइंस पर फूटा राणा दग्गुबाती का गुस्सा, बोले- ‘सामान गुम, उड़ान के समय का पता नहीं…’
9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘वध’
संजय मिश्रा ने अपने करियर में कई चुनौतीपूर्णी भूमिकाएं निभाते देखा है, यह पहली बार है जब हम उन्हें इस तरह के किरदार में देखेंगे. वध जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल द्वारा लिखित और निर्देशित हैं. यह फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई हैं और जे स्टूडियो और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.