विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप पर बोलीं नीना गुप्ता- उस शख्स के प्यार में पड़ने की प्लानिंग नहीं…
अपनी आने वाली फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन करते हुए नीना ने नवभारत टाइम्स से अपनी पर्सनल लाइफ में अपनी पसंद के बारे में बात की और अपने फैसलों पर कोई पछतावा नहीं किया. नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गई थी जब वो वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में थी.
दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता (Neena Gupta) हमेशा पर्सनल लाइफ में अपनी निजी पसंद को लेकर मुखर रही हैं. अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के विवाह से बाहर होने की बात करने से लेकर सोशल मीडिया पर काम मांगने तक एक्ट्रेस हमेशा से खुले विचारों वाली रही हैं. हालांकि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ साहसिक ऑप्शन चुने हैं और बधाई हो एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी भी इतना साहसी बनने की योजना नहीं बनाई थी. लेकिन उन्होंने अपने लिए सब कुछ ‘भगवान की मास्टर प्लान’ के रूप में लिया.
अपने फैसलों पर कोई पछतावा नहीं किया
अपनी आने वाली फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन करते हुए नीना ने नवभारत टाइम्स से अपनी पर्सनल लाइफ में अपनी पसंद के बारे में बात की और अपने फैसलों पर कोई पछतावा नहीं किया. नीना गुप्ता प्रेग्नेंट हो गई थी जब वो वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में थी, जो पहले से शादीशुदा थी. जब उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म देने का फैसला किया तो कुछ लोगों ने उन पर उंगली उठाई तो कुछ ने उनके इस साहसिक फैसले की सराहना भी की.
कभी भी साहसी कदम उठाने की कोई योजना नहीं बनाई है
उन्होंने कहा, “मैंने जीवन में कभी भी साहसी कदम उठाने की कोई योजना नहीं बनाई है. मैं सिर्फ वही करता हूं जो भगवान ने मेरे लिए योजना बनाई है. मैंने किसी ऐसे व्यक्ति के प्यार में पड़ने की योजना नहीं बनाई थी जिसके साथ मैं नहीं रह सकती और उसके साथ एक बच्चा भी था.” सिंगल मदर होने के लिए तमाम आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद, नीना ने इसे नज़रअंदाज़ किया और बहादुरी से अपने फैसले पर कायम रहीं.
Also Read: वीर दास और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज, कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
सभी स्थितियों को भुगता, सहा और आनंद लिया
उन्होंने आगे कहा, “मैंने कभी भावनात्मक या वित्तीय मदद नहीं मांगी. मैंने अपने जीवन की सभी स्थितियों को भुगता, सहा और आनंद लिया. मैंने कभी भी कुछ बहादुरी दिखाने की योजना नहीं बनाई थी. मैंने आसानी से स्वीकार कर लिया और जो कुछ भी भगवान ने मुझे दिया, उसके साथ आगे बढ़ गई.”