15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीना गुप्ता की शादी की बात सुनकर ऐसा था बेटी मसाबा का रिएक्शन, ‘बधाई हो’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा

neena gupta reveals how was daughter masaba reaction when she told her she want to get married bud : अभिनेत्री नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं. वह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना गुप्‍ता ने बताया कि जब उन्होंने बेटी मसाबा (Masaba) को कैसे बताया था कि वह शादी करने जा रही हैं.

Neena Gupta Marrige: अभिनेत्री नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं. वह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना गुप्‍ता ने बताया कि जब उन्होंने बेटी मसाबा (Masaba) को कैसे बताया था कि वह शादी करने जा रही हैं. नीना गुप्‍ता ने सिंगल पेरेंट बनकर अपने बेटी की पर‍वरिश की है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्‍यू में नीना गुप्‍ता ने बताया,’ सच कहूं, तो मुझे उसे बताने की जरूरत नहीं थी. विवेक और मैं 8/10 साल से साथ थे. वह मुंबई में मेरे घर आया करते थे और मैं अक्सर दिल्ली जाती थी. लेकिन हां, ठीक है, जब मैंने मसाबा से कहा कि मैं शादी करना चाहती हूं, तो वह जानना चाहती थी कि क्यों. मैंने उससे कहा कि शादी महत्वपूर्ण है अगर तुम्हें इस समाज में रहना है तो तुम्हें सम्मान नहीं मिलेगा.’

नीना गुप्‍ता ने आगे बताया कि, मसाबा ने मुझे समझा. मसाबा ऐसी है जो अपनी मां की खुशी के लिए कुछ भी करेगी चाहे वह उसे पसंद करे या नहीं. इसलिए, मुझे चिंता नहीं थी. हां, मुझे उसको बताने में थोड़ा अजीब लग रहा था.’ बता दें कि नीना गुप्‍ता ने साल 2008 में विवेक मेहरा से शादी की थी. बता दें कि नीना गुप्‍ता, वेस्‍ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का दिल दे बैठी थीं. दोनों ने शादी नहीं की लेकिन दोनों की एक बेटी मसाबा है. 80 के दशक में इतना बड़ा फैसला करना आसान नहीं था.

Also Read: ‘Happu Ki Ultan Paltan’ एक्‍टर संजय चौधरी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, कार का शीशा नीचे करने को कहा और…

पिता ने दिया साथ

नीना का परिवार बेहद खफा था इसलिए शुरुआत में उन्‍होंने उनका साथ नहीं दिया. जिस समय नीना प्रेग्‍नेंट थी उस दौरान नीना की मां का देहांत हो गया. इसके बाद नीना के पिता ने उनका साथ दिया. नीना के लिए और उनकी देखभाल करने के लिए उनके पिता दिल्‍ली से मुंबई आकर उनके साथ रहने लगे.

फेमस फैशन डिजायनर हैं मसाबा

मसाबा आज एक जानीमानी फैशन डिजायनर हैं. नीना ने सिंगल पेरेंट बनकर अपने बेटी की पर‍वरिश की. 2 जून 2015 को मसाबा ने फिल्‍म प्रोड्यूसर मधू मंटेना से कोर्ट मैरिज की. बता दें कि साल 2008 में नीना ने दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें