India-UK Week of Sport: ब्रिटिश सरकार के इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे नीरज चोपड़ा और दिनेश कार्तिक
ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार 21 से 27 फरवरी तक इस आयोजन के जश्न में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी शामिल होंगे.
भारत की आजादी के 75वें वर्ष में ब्रिटिश सरकार ने दोनों देशो के बीच अविश्वसनीय गठजोड़’ को चिह्नित करने के लिए सोमवार को इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट (India-UK Week of Sport) शुरू किया.
इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट का हिस्सा होंगे नीरज चोपड़ा और दिनेश कार्तिक
ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार 21 से 27 फरवरी तक इस आयोजन के जश्न में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मैदान के अंदर और बाहर की बातचीत की एक शृंखला से दोनों देशों के लोगों के खेल के प्रति लगाव और इससे होने वाले अवसरों को चिन्हित किया जायेगा.
Neeraj Chopra, Dinesh Karthik among athletes celebrating India-UK Week of Sport, kickstarting today to celebrate the living bridge between both nations in India’s 75th year of Independence. The Sports week will be celebrated till Feb 27: UK Government
(file pic) pic.twitter.com/oEYSBh9RHo
— ANI (@ANI) February 21, 2022
ये खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा
उच्चायोग ने कहा कि ‘वीक ऑफ स्पोर्ट’ भारतीय और ब्रिटिश हस्तियों की अपनी यात्रा को दर्शाने वाले आयोजनों के साथ सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेगा. बयान के मुताबिक, ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरूचा इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कह दी बड़ी बात
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ब्रिटेन और भारत में खेलों के लिए लोगों का लगाव है. क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी हमें एक साथ लाते हैं. खेल का सप्ताह इसी से जुड़ा उत्सव है. उन्होंने कहा, मैं इस साल और अधिक गतिविधियों की उम्मीद करता हूं क्योंकि भारत आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और इंग्लैंड राष्ट्रमंडल खेलों और टेस्ट शृंखला के अंतिम मैच की मेजबानी कर रहा है.
Also Read: जब दिनेश कार्तिक की प्रेग्नेंट वाइफ से टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रचायी शादी, हुआ था बड़ा विवाद