Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक से भी दूर फेंका भाला, टूट गया नेशनल रिकॉर्ड
टोक्यो ओलंपिक के 10 माह के बाद पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.92 मीटर का थ्रो किया था. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में 85.85 मीटर से अधिक नहीं फेंक पाये.
टोक्यो ओलंपिक में भारत को भाला फेंक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि इसके बावजूद गोल्ड जीतने से चूके गये. फिनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर का थ्रो किया. इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर भी नीरज चोपड़ा को करना पड़ा सिल्वर से संतोष
टोक्यो ओलंपिक के 10 माह के बाद पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.92 मीटर का थ्रो किया था. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में 85.85 मीटर से अधिक नहीं फेंक पाये. नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन उन्हें पावो नुरमी गेम्स में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में फिनलैंड के ओलिविर हेलेंडर ने 89.93 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता.
Also Read: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा से क्या आप भी मिलना चाहते हैं ? बस करना होगा यह काम, देखें VIDEO
नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर थ्रो कर टोक्यो में जीता था गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल देश को दिलाया था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी गेम्स में इतिहास रचते हुए 89.30 मीटर का थ्रो फेंका. नीरज चोपड़ा की नजर आगामी पेरिस ओलंपिक में 90 मीटर पर है.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद बड़ी नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता का ग्राफ अचानक बढ़ा है. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी अचानक हुई. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने लोकप्रियता के मामले में स्टार क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया. नीरज चोपड़ा के इंस्टाग्राम पेज पर 5.7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, तो फेसबुक में 588 हजार सब्सक्राइबर हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.