भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. 87.58 मीटर भाला फेंककर नीरज ने गोल्ड पर निशाना साधा था. चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ना ले पाने से निराश नीरज चोपड़ा ने एक साल पहले अपनी उपलब्धि को याद किया और देशवासियों को समर्थन के लिए थैंक्स कहा.
नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल की तस्वीर शेयर कर अपनी उपलब्धि को किया याद
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल में अपनी एक साल पहले की तस्वीर शेयर की और टोक्यो ओलंपिक में अपने गोल्डन सफर को याद किया. नीरज ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें गोल्ड मेडल दिख रहा है और साथ में ट्रैक को चुमते हुए नीरज भी तस्वीर में दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करने के साथ नीरज चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, एक साल उस पल से जिसने मुझे हमेशा के लिए आशीर्वाद दिया. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.
Also Read: Neeraj Chopra News: राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होने पर नीरज चोपड़ा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
One year on from a moment that has forever blessed me. Thank you for your support, India! 🇮🇳🏅#Tokyo2020 pic.twitter.com/4HYGvjVYaJ
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 7, 2022
नीरज चोपड़ा को सम्मान दिलाने के लिए 7 अगस्त को बनाया जाता है जैवलिन डे
नीरज चोपड़ा ने एक साल पहले 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड मेडल जीता था. 100 साल से अधिक के इतिहास में नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने. नीरज चोपड़ा की इस उलपब्धि को यादगार बनाने और उन्हें सम्मान देने के लिए ही 7 अगस्त को जैवलिन डे मनाया जाता है. टोक्यो से नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतकर लौटने के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 7 अगस्त को नेशनल जैवलिन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था.
टोक्यो से लौटने के बाद नीरज चोपड़ा की अचानक बढ़ी लौकप्रियता
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता अचानक बढ़ गयी. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्यार दिया. लोकप्रियता के मामले में नीरज चोपड़ा ने स्टार क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया.