Neeraj Chopra: नवरात्रि में गरबा करने गुजरात पहुंचे नीरज चोपड़ा, डांस से जीता सबका दिल, देखें वीडियो
नीरज चोपड़ा ने बड़ौदा में आयोजित समारोह में जमकर गरबा किया. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों के साथ नीरज ने गरबा डांस से सबका दिल जीता. नीरज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि गुजरात पहली बार 36वें नेशनल गेम्स का मेजबानी कर रहा है.
National Games 2022: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने नवरात्रि के मौके पर बड़ौदा में जमकर गरबा किया. हाल ही में डायमंड लीग में खिताब जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा 36वें नेशनल गेम्स (National Games) के शुरू होने से पहले गुजरात पहुंचे. जहां उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. नीरज ने गरबा समारोह में शामिल लोगों के साथ जमकर डांस किया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नीरज ने गरबा कर जीता सबका दिल
नीरज चोपड़ा ने वड़ोदरा में आयोजित समारोह में जमकर गरबा किया. इस मौके पर उनके साथ चारु शर्मा भी मौजूद थे. सबने मिलकर वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर गरबा डांस किया. नीरज ने गरबा डांस से सबका दिल जीत लिया. नीरज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि गुजरात पहली बार नेशनल गेम्स की मेजवानी कर रहा है. वहीं चोपड़ा ने घोषणा की थी कि वह इस साल राष्ट्रीय खेलों में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि ‘एथलीट के लिए आराम भी उतना ही जरूरी है. हम केवल कंपीटिशन और मेडल के बारे में नहीं सोच सकते हैं.’
#WATCH गुजरात: ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नवरात्रि के अवसर पर वडोदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गरबा भी किया। (28.09) pic.twitter.com/nkgzpf45Kt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022
EXCLUSIVE 🤩
Olympic Gold 🥇Medalist and World Champion @Neeraj_chopra1 🇮🇳 joins in to enjoy garba in #Vadodara, which is part of the Navratra celebrations in Gujarat, during his visit for the #36thNationalGames pic.twitter.com/Zj0UDpbw3l
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2022
Also Read: IND vs SA: सूर्याकुमार यादव ने बनाया नया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के रिजवान को पीछे छोड़ T20 में रचा इतिहास
भाला फेंक में लहराया भारत का परचम
नीरज चोपड़ा ने हाल ही में ज्यूरिख में पहली बार डायमंग लीग में भारत को गोल्ड मेडल जीताया. वे 88.44 का ब्रेस्ट थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग नहीं लिया था. बता दें कि नीरज चोपड़ा ओलिंपिक गेम्स में देश का एथलेटिक्स मेडल दिलाने वाले पहले भारतीय हैं. वे इंडिविजुअल ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय भी हैं. उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 में शूटिंग का गोल्ड मेडल दिलाया था.
पीएम मोदी आज करेंगे 36वें नेशनल गेम्स का आगाज
आपको बता दें कि गुजरात के 6 शहरों में होने वाले नेशनल गेम्स का उद्घाटन पीएम मोदी 29 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करेंगे. 7 साल के लंबे अंतराल के बाद नेशनल गेम्स हो रहा है. पिछली बार यह 2015 में केरल में आयोजित किया गया था. इस बार 7,000 से ज्यादा एथलीट 36 अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.