14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य

भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अब तक 90 मीटर का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन वह जल्द ही इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. चोपड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह नई तकनीक पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है उससे फायदा होगा.

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 9

ओलंपिक और विश्व चैंपियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को साफ तौर पर कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और अपनी तकनीक में सुधार करके वह अगले साल 90 मीटर की बाधा पार कर सकते हैं.

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 10

इस साल विश्व चैंपियन बने नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने हाल ही में हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 11

चोपड़ा ने ‘आप्टिमम न्यूट्रीशन’ से जुड़ने की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है. मुझे लंबे समय तक किसी प्रतिस्पर्धा में यह महसूस नहीं हुआ कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है या उसके आसपास है.’

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 12

उन्होंने कहा, ‘छह सेंटीमीटर हासिल किया जा सकता है. स्टॉकहोम डायमंड लीग (जून 2022) में 89.94 मीटर का थ्रो फेंका था. उस समय मैं एक लाइन पीछे था. अगर थोड़ा आगे बढ़कर थ्रो फेंकता तो 90 मीटर जाता.’

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 13

उन्होंने कहा, ‘मेरे कोच का मानना है कि 60 प्रतिशत काम टांग का और बाकी ऊपरी शरीर का होता है. पैरों की भूमिका अहम है. मुझे इसमें सुधार करना होगा.’

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 14

चोपड़ा ने कहा, ‘लचीलेपन की कोई दिक्कत नहीं है. हाथ की रफ्तार अच्छी है. अगले साल अपनी तकनीक पर काम करूंगा. सब कुछ ठीक रहा और 100 प्रतिशत फिट रहा तो पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 15

उन्होंने स्वीकार किया कि हांगझोउ एशियाई खेलों में उनकी तकनीक अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी.

Undefined
नीरज चोपड़ा नई तकनीक पर कर रहे हैं काम, 90 मीटर की बाधा पार करना एक मात्र लक्ष्य 16

उन्होंने कहा, ‘हांगझोउ एशियाई खेलों में मेरी तकनीक ठीक नहीं थी. लेगवर्क अच्छा नहीं था लेकिन भुजाओं की रफ्तार अच्छी थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें