नए साल में नीरज बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, रखा है ये बड़ा लक्ष्य, जानें
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नए साल 2024 में कई बड़े लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे. पेरिस में होने वाले ओलंपिक में नीरज की निगाहें गोल्डस डबल पर रहेंगी.
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नए साल 2024 में कई बड़े लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे.
पेरिस में होने वाले ओलंपिक में नीरज की निगाहें गोल्डस डबल पर रहेंगी.
नीरज फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में उनका लक्ष्य 90 मीटर भाला फेंकने की है.
नीरज 85 दिन तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे जिसके बाद वह पेरिस ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए यूरोप रवाना होंगे.
पिछले साल 2023 में विश्व चैंपियन बने नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने हाल ही में हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले साल साफ तौर पर कहा था कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और अपनी तकनीक में सुधार करके वह अगले साल यानी 2024 में 90 मीटर की बाधा पार कर सकते हैं.
पिछले साल उन्होंने कहा था कि ‘छह सेंटीमीटर हासिल किया जा सकता है. स्टॉकहोम डायमंड लीग (जून 2022) में 89.94 मीटर का थ्रो फेंका था. उस समय मैं एक लाइन पीछे था. अगर थोड़ा आगे बढ़कर थ्रो फेंकता तो 90 मीटर जाता.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे कोच का मानना है कि 60 प्रतिशत काम टांग का और बाकी ऊपरी शरीर का होता है. पैरों की भूमिका अहम है. मुझे इसमें सुधार करना होगा.’
चोपड़ा ने पिछले साल कहा था कि ‘लचीलेपन की कोई दिक्कत नहीं है. हाथ की रफ्तार अच्छी है. अगले साल अपनी तकनीक पर काम करूंगा. सब कुछ ठीक रहा और 100 प्रतिशत फिट रहा तो पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’
पिछले साल खेले गए हांगझोऊ एशियाई खेलों में उन्होंने स्वीकार किया था कि मेरी तकनीक ठीक नहीं थी. लेग वर्क अच्छा नहीं था लेकिन भुजाओं की रफ्तार अच्छी थी.’