टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत को भाला फेंक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार (Laureus World Breakthrough of the Year Award) के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा सचिन तेंदुलकर और विनेश फोगाट के क्लब में शामिल हो गये हैं.
नीरज चोपड़ा को इन 6 खिलाड़ी से होगी भिड़ंत
नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार में ब्रेकथ्रू पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है जिसमें एम्मा राडूकानू और सिमोन बिलेस समेत छह खिलाड़ी दौड़ में है. चोपड़ा के साथ ब्रेकथ्रू पुरस्कार के लिये ब्रिटेन की टेनिस स्टार एम्मा राडूकानू शामिल है जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में अमेरिकी ओपन खिताब जीता. वहीं अमेरिकी ओपन जीतने वाले रूस के दानिल मेदवेदेव, एफसी बार्सीलोना के फुटबॉलर पेड्री, त्रिकूद में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले यूलिमार रोजास और टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक एरियार्ने टिटमस को भी नामांकन मिला है.
अप्रैल में एक वर्चुअल समारोह में दिये जायेंगे पुरस्कार
ये पुरस्कार अप्रैल में एक वर्चुअल समारोह में दिये जायेंगे. इस साल पुरस्कारों के सात वर्गों के लिये नामांकन दुनिया भर के 1300 से अधिक प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों ने चुने हैं. विजेता का चयन लॉरेस विश्व खेल अकादमी मतदान के द्वारा करेगी जिसमें 71 महान खिलाड़ी शामिल हैं. लॉरेस पुरस्कार के लिये नामांकन पाने वाले वह विनेश फोगाट (2019) और सचिन तेंदुलकर (2000-2020 खेल का सर्वश्रेष्ठ पल पुरस्कार) के बाद तीसरे भारतीय हैं. तेंदुलकर को 2011 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कंधे पर बिठाकर मैदान का चक्कर लगाये जाने के लिये यह पुरस्कार मिला था.
Neeraj Chopra, India’s first ever winner of an Olympic athletics gold medal, is selected as one of the six Nominees for the 2022 Laureus World Breakthrough of the Year Award. Other nominees include Emma Raducanu, Daniil Medvedev, Pedri, Yulimar Rojas, Ariarne Titmus.
(File pic) pic.twitter.com/a6BSN2jj1K
— ANI (@ANI) February 2, 2022
पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होने के बाद क्या बोले नीरज चोपड़ा
पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, मैं इस पुरस्कार के लिये नामांकन पाकर बहुत खुश हूं. यह मेरे लिये बहुत सम्मान की बात है कि टोक्यो में मेरे पदक को दुनिया में पहचान मिली. भारत के एक छोटे से गांव से निकलकर फिटनेस के लिये खेलों से जुड़ने के बाद ओलंपिक पदक तक का सफर बहुत अच्छा रहा. उन्होंने कहा, अपने देश का प्रतिनिधित्व करके और पदक जीतकर अच्छा लग रहा है. इतने शानदार खिलाड़ियों के साथ लॉरेस पुरस्कार के लिये मुझे नामित किया जाना बहुत गर्व की बात है.