Neeraj Chopra: एक नये टारगेट की तरफ बढ़े नीरज चोपड़ा, ट्वीट कर कहा- ‘छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी’

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के चुला विस्टा एलिट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर पर हैं, जहां वह 90 दिनों की ट्रेनिंग करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 1:00 PM

Neeraj Chopra : भारतीय खेल के लिहाज से साल 2021 बेहद खास रहा. कोरोना महामारी की खौफ के बीच कई खेल स्पर्धाओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. इस साल जुलाई-अगस्त में हुए टोक्यो ओलंपिक भी भारत के लिए उस समय यादगार बन गया जब नीरज चोपड़ा ने देश का झंडा सबसे उपर लहराया. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को ट्रैक एंड फिल्ड में 100 सालों बाद गोल्ड मेडल दिलाया. ओलंपिक में गोल्ड का तमगा हासिल करने के बाद पूरे देश जश्न में डूब गया था और हर जगह बस नीरज चोपड़ा की धूम थी.

नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से देश में हर जगह उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया जाने लगा था. देश के हर कोने में होने वाले कर्यक्रमों में शिरकत करने की वजह से नीरज चोपड़ा की ट्रैनिंग से भी दूरी बढ़ गयी थी, पर अब इस स्टार खिलाड़ी ने फिर से फिल्ड में वापसी की है. गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को अमेरिका जाकर ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी है. इस बात की जानकारी खुद नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. बता दें कि साल 2022 में गोल्डेन बॉय को कई अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.

Also Read: Vivo Pro Kabaddi League: बाबर आजम से अधिक है भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों की सैलरी, प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को अमेरिका जाकर ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी थी. नीरज 90 दिनों की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका में रहेंगे. बता दें नीरज की इस ट्रेनिंग के लिए टारगेट पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत 38 लाख रुपये राशि को अप्रूव किया गया है। इससे पहले नीरज ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्सट्रूम जाने वाले थे. हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि, साई ने अमेरिका के प्रस्वात को पास कर दिया.

Next Article

Exit mobile version