18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के नीरज शर्मा को मिला सर्वश्रेष्ठ विधायक 2021 का पुरस्कार, सदन में कुशल वक्ता की है पहचान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज शर्मा की खासियत के बारे में बताया कि उन्हें बजट के लिए कई सुझाव नीरज शर्मा ने दिए थे. हर विषय वस्तु पर पूरी तैयारी के साथ सदन में बोलने से लेकर सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने वाले विधायक नीरज शर्मा ने सरकारी फ्लैट, अंगरक्षक की सुविधा भी त्याग दी थी.

चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा को वर्ष 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार प्रदान किया गया है. उन्हें बजट सत्र की शुरुआत में ही पुरस्कार चयन समिति की ओर से संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया. विशेष चयन समिति में विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अतिरिक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी शामिल हैं. लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में भी इस पुरस्कार की परंपरा पिछले साल से ही शुरू की गई है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीरज शर्मा को बधाई दी.

पुरस्कार ने बढ़ाई जिम्मेदारी : नीरज शर्मा

इस मौके पर सदन के नेता के रूप में मनोहर लाल ने कहा कि सदन और संविधान की मर्यादा के अनुरूप आचार-व्यवहार करने से लेकर एक जनप्रतिनिधि के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह पुरस्कार दिया जाता है. सभी विधायकों में इस पुरस्कार को पाने की ललक व प्रतिस्पर्धा रहनी चाहिए. विधायक नीरज शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर चयन समिति सहित सदन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार ने उनकी सदन सहित उनके क्षेत्र के लोगों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ा दी है.

स्वर्गीय पिता को पुरस्कार समर्पित

वहीं, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार अपने स्वर्गीय पिता और पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा को समर्पित किया. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुरस्कार राशि, शॉल और प्रशस्ति पत्र दर्शक दीर्घा में उपस्थित अपने पिता तुल्य बुजुर्ग एडवोकेट कन्हैया लाल वशिष्ठ और तुलाराम शास्त्री को भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया.

पुरस्कार के दौरान हुई फरीदाबाद की आलू-प्याज की चर्चा

पुरस्कार लेने के लिए नीरज शर्मा पीले रंग के कुर्ता-धोती, लाल जैकेट और हिमाचली टोपी पहनकर अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचे. इस दौरान एक लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब तो दावत बनती है. नीरज शर्मा ने तत्काल कहा कि वह फरीदाबाद की प्रसिद्ध आलू-प्याज की सब्जी की दावत देंगे. अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आलू-प्याज की सब्जी की याद करते हुए कहा कि यह सब्जी तो केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चंडीगढ़ में खिलाया करते थे. नीरज ने कहा कि इस बार वह खिलवाएंगे.

सीएम खट्टर ने बताई खासियत

नीरज शर्मा को यह सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार यूं ही नहीं मिला. सदन के अंदर और बाहर नीरज ने संवैधानिक मर्यादाओं का कड़ाई से पालन किया है. नीरज ने सदन के अंदर अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी फरीदाबाद से लेकर प्रदेश के कई प्रमुख मुद्दों पर सदन का ध्यानाकर्षण किया है. बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब अपना पहला बजट पेश किया तो उन्होंने बजट भाषण के दौरान बताया कि उन्हें बजट के लिए कई सुझाव विधायक नीरज शर्मा ने दिए थे.

Also Read: योगगुरु बाबा रामदेव पैसा कमाने के लिए दे रहे हैं भरपूर मौका, 24 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसका लाभ
नीरज शर्मा ने त्यागी सरकारी सुविधाएं

हर विषय वस्तु पर पूरी तैयारी के साथ सदन में बोलने से लेकर सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने वाले विधायक नीरज शर्मा ने विधायक के नाते चंडीगढ़ में मिलने वाले सरकारी फ्लैट, अंगरक्षक की सुविधा भी त्याग दी थी. इसके अलावा वह अपने क्षेत्र फरीदाबाद से चंडीगढ़ भी सरकारी बस से पहुंचते हैं. नीरज शर्मा चंडीगढ़ में भी विधानसभा परिसर में जब अपनी स्कूटी से पहुंचते हैं, तो सबके आकर्षण के केंद्र बन जाते हैं. नीरज शर्मा कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों की सादगी भरी जिंदगी ही होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें