बिहार का मॉडल नदी बनेगा पूर्णिया का सौरा, मंत्री नीरज बबलू ने प्रभात खबर की मुहिम को सराहा
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू पूर्णिया पहुंचे. गरीब जनकल्याण सभा का यहां आयोजन है. इस दौरान मंत्री ने पूर्णिया के सौरा नदी को लेकर चिंता जाहिर की और प्रभात खबर की मुहिम को सराहा.
बिहार के पूर्णिया में आज सियासी दिग्गजों का जुटान हो रहा है. केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और बिहार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू शुक्रवार को हो रहे गरीब जनकल्याण सभा में शामिल होंगे. कार्यक्रम से पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने पूर्णिया में बहने वाली सौरा नदी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और इसके संरक्षण को लेकर प्रभात खबर के द्वारा चलाई गयी मुहिम की सराहना की. मंत्री ने इस नदी को राज्य का मॉडल नदी बनाने की बात कही.
जिला स्कूल मैदान में आज सभा
पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में आज शुक्रवार को गरीब जनकल्याण सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी व मंत्री नीरज कुमार बबलू विशेष तौर पर शामिल होंगे. सभा का आयोजन दोपहर 3 बजे होना है.
मंत्री नीरज बबलू ने प्रभात खबर की मुहिम को सराहा
सभा में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे मंत्री नीरज बबलू ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सौरा नदी के लिए चिंता जाहिर की और प्रभात खबर की उस मुहिम को सराहा, जो कभी नदी के लिए चलाई गयी थी.
Also Read: प्रभात खबर इम्पैक्ट: भागलपुर के जमुनिया नदी में मलबा फेंकने के मामले में डीएम ने कार्रवाई का दिया निर्देश
पर्यावरण को लेकर जताई चिंता
पूर्णिया के सर्किट हाउस में ठहरे मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि पूर्णिया उनका अपना शहर है. यहां उद्योग से लेकर विकास के कई अध्याय लिखे जा रहे हैं लेकिन पर्यावरण को लेकर अभी भी चिंता जरुरी है. इस दौरान उन्होंने सौरा नदी का जिक्र किया और कहा कि इसके लिए बड़ा कदम उठाया जाएगा.
बिहार का मॉडल नदी बनेगा सौरा- नीरज बबलू
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि सौरा राज्य का मॉडल नदी बनेगा. उन्होंने प्रभात खबर के मुहिम की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि प्रभात खबर ने मुहिम सौरा नदी के लिए कभी चलाया था वो तारीफ योग्य था.
पूर्णिया शहर होकर बहने वाली प्रमुख नदी सौरा
बता दें कि सौरा नदी पूर्णिया शहर होकर बहने वाली एक प्रमुख नदी है और पूर्णिया समेत आसपास के क्षेत्रों के लिए भी पानी का एक बड़ा श्रोत है. यह आगे चलकर गंगा में मिल जाती है. पूर्णिया के दो महत्वपूर्ण मंदिर पूरण देवी व काली मंदिर, ये सौरा नदी किनारे ही स्थित हैं.
सौरा नदी का जल भेजा गया था अयोध्या
इस नदी की पवित्रता की भी अपनी मान्यता है. कई बड़ी परियोजनाएं इस नदी पर लंबित है. वहीं याद दिलाते चलें कि अभी हाल में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अनुष्ठान में मां पूरण देवी मंदिर की पवित्र मिट्टी और सिटी कालीघाट स्थित पवित्र सौरा नदी के जल का उपयोग किया गया था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Thakur Shaktilochan