NEET PG 2023 सुधार विंडो खुला, इन चीजों में कर सकते हैं सुधार, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

NEET PG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो (सुधार विंडो) ओपन कर दी गई है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी के अलावा किसी भी जानकारी या दस्तावेज में बदलाव कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | January 31, 2023 7:10 AM

NEET PG 2023: नीट पीजी के लिए आवेदन किया है और फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती रह गई है तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जो छात्र अपने एप्लिकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, वे इस ऑफिशियल natboard.edu.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

3 फरवरी तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो

आपको बता दें करेक्शन विंडो 3 फरवरी तक खुली रहेगी. इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने आवेदन के फोटो में 14 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक करेक्शन कर सकते हैं. शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए नीट पीजी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है

इन चीजों में कर सकते हैं सुधार

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन हर साल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से किया जाता है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी के अलावा किसी भी जानकारी या दस्तावेज में बदलाव कर सकते हैं.

नीट पीजी 2023 एग्जाम के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2023 को शुरू हो गई थी, जो 27 जनवरी 2023 को रात 11.55 तक चली थी.इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन टॉप मेडिकल कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किया जाता है.ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट पीजी 2023 के एग्जाम को 5 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा.वहीं, नोटिफिकेशन के मुताबिक NEET PG 2023 के लिए एडमिट कार्ड को 27 फरवरी 2023 को जारी कर दिया जाएगा.वहीं, नीट पीजी 2023 की परीक्षा के रिजल्ट को 31 मार्च 2023 को एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version