NEET PG 2023 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से mcc.nic.in पर
NEET PG 2023 Counselling: नीट पीजी 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर तारीखें देख सकते हैं.
NEET PG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET PG 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई, 2023 से शुरू होगा. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए एमडी/एमएस/डिप्लोमा/पीजी डीएनबी/एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए नीट 50% एआईक्यू और 100% डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/एएफएमएस-केवल पंजीकरण/पीजी डीएनबी सीटों के लिए अस्थायी कार्यक्रम जारी किया गया है. आगे पढ़ें पूरी डिटेल.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी
शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू होगी और 1 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी. विकल्प भरने या लॉक करने की सुविधा 28 जुलाई को खुलेगी और 2 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 अगस्त से 4 अगस्त 2023 तक की जाएगी. परिणाम 5 अगस्त 2023 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार 6 अगस्त, 2023 को एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं. रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 7 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक की जाएगी. संस्थानों द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन, एमसीसी को डेटा साझा करना 14 अगस्त से 16 अगस्त 2023 तक किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
नीट पीजी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
नीट पीजी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
Also Read: NEET UG Counselling 2023 आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवार इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
Also Read: UCIL recruitment 2023: ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के लिए 18 अगस्त तक आवेदन का मौका, सैलरी, योग्यता जानें
Also Read: एम्स ने 28 जुलाई को होने वाली NExT mock test रद्द की, रजिस्ट्रेशन फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू