NEET PG 2023 Result: जल्द आने वाला है नीट पीजी का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

NEET PG 2023 Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पीजी परीक्षा 2023 इस साल 5 मार्च को आयोजित की गई थी. जल्द ही नीट पीजी (NEET PG 2023) का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर घोषित किया जाएगा.

By Shaurya Punj | March 13, 2023 10:18 AM

NEET PG 2023 Result राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा, नीट पीजी 2023 का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर परिणाम की जांच कर सकेंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज, एनबीई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा परिणाम 31 मार्च, 2023 को जारी होने की उम्मीद है

इन कोर्सेज में ले सकेंगे एडमिशन

5 मार्च को 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए 2.9 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. जो छात्र NEET PG 2023 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे, वे MD/MS/PG डिप्लोमा और पोस्ट MBBS DNB पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश लेने के पात्र होंगे.

NEET PG 2023 result: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • इसके बाद ‘NEET PG 2023 result’ लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और लॉग इन करें.

  • इसके बाद पेज को डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

NEET PG 2022 का CutOff स्कोर

बीते साल, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBE/NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2022 का परिणाम जारी करने के साथ, नीट पीजी 2022 की कट ऑफ भी जारी की थी. इस वर्ष भी ऐसा ही होगा.

बीते साल जहां सामान्य/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी 2022 कट ऑफ स्कोर 800 में से 275 रहा था. वहीं, एससी/ एसटी/ ओबीसी (पीडब्ल्यूडी सहित) के लिए कट ऑफ 245 थी, और यह अनारक्षित व सामान्य वर्ग के पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 260 रही थी.

Next Article

Exit mobile version