NEET Exam: पुलिस के रडार पर सॉल्वर गैंग के 25 लोग, 50 दिन बाद भी मास्टर माइंड गिरफ्त से दूर

NEET Exam Results 2021: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सभी के फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए फॉर्म पर भरे सैंपल फिंगर प्रिंट प्राप्त किये गए है. नीट एग्जाम में होनहार बच्चों का भविष्य खराब करने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 12:21 PM

नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के संपर्क में केवल त्रिपुरा की हीना विश्वास नहीं बल्कि अन्य राज्यों के करीब 25 कैंडिडेट्स इस गिरोह के संपर्क में थे. यह खुलासा मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस की टीम ने किया है. वहीं अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सभी कैंडिट्स का पूर्ण बायो डेटा तैयार कर परीक्षा कराने वाली एजेंसी NTA को सूचित कर दिया है. पुलिस ने उन कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोकने के लिए NTA को रिपोर्ट भेज दी है.

मामले को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सभी के फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए फॉर्म पर भरे सैंपल फिंगर प्रिंट प्राप्त किये गए है. नीट एग्जाम में होनहार बच्चों का भविष्य खराब करने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस टीम अन्य प्रदेशों में भी विवेचना के लिए भेजी जाएगी. सॉल्वर गैंग केस में आगे की कार्यवाही की रणनीति तैयार कर ली गई है.

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि अग्रिम जमानत के विरोध के लिए ठोस सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं. वहीं साक्ष्य संकलन का कार्य लगभग पूरा हो गया है. जल्द ही टीम की ओर से चार्जशीट न्यायालय में पेश की जाएगी. हमारी टीम सरगना को पकड़ने के लिए भी लगातार कोशिश कर रही है.

बता दें कि 12 सितंबर को आयोजित NEET-UG परीक्षा में सारनाथ स्थित परीक्षा केंद्र से त्रिपुरा की हीना विश्वास की जगह बीएचयू बीडीएस की छात्रा जूही कुमार और उसकी माँ बबिता देवी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ था. जूही को सॉल्वर गैंग ने 5 लाख रुपये का लालच दिया था, जिसमे 50 हजार रुपये एडवांस के रुप मे दिए गए थे.

घटना के बाद पुलिस लगातार बिहार, यूपी, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में सरगना को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: NEET Result : आज हो सकता है बड़ा ऐलान,16 लाख से अधिक उम्मीदवार कर रहे हैं इंतजार

इनपुट : विपिन कुमार

Next Article

Exit mobile version