25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result 2023: बरेली में माता-पिता के बाद आर्यमान भी बनेगा डॉक्टर, बहन जोया के बाद आरिश ने भी किया टॉप

बरेली में सुपर स्पेशलिटी की आवश्यकता होती है. आर्यमन कैंसर ग्रस्त बच्चों का स्पेशलिस्ट बनकर उनकी सेवा करना चाहता है. शहर के प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अनीस बेग के पुत्र आरिश बेग ने 720 में से 670 अंक प्राप्त किए हैं. आरिश बेग ने जिले में सेकेंड टॉप किया है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) में बच्चों ने सफलता हासिल की है. वह भी जल्द डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करते नजर आएंगे. उनकी सफलता से माता- पिता के साथ ही रिश्तेदार भी काफी खुश हैं. बरेली के 7 डॉक्टर के बच्चों ने नीट क्वालीफाई किए हैं. बरेली के बाल रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल के बेटे आर्यमन ने नीट में 720 में से 637 अंक हासिल किए हैं. उनकी अच्छी रैंक आने पर पिता काफी खुश हैं. आर्यमन भी आगे चलकर अपने पिता की तरह बाल रोग विशेषज्ञ बनना चाहता है. उसका कहना है कि कभी-कभी कैंसर से ग्रस्त बच्चे उसके पिता के पास आ जाते हैं. ऐसे बच्चों का पिता कुछ खास इलाज नहीं कर पाते हैं. इसलिए बच्चों को दिल्ली और लखनऊ के लिए रेफर करना पड़ता है.

बरेली में सुपर स्पेशलिटी की आवश्यकता होती है. आर्यमन कैंसर ग्रस्त बच्चों का स्पेशलिस्ट बनकर उनकी सेवा करना चाहता है. शहर के प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अनीस बेग के पुत्र आरिश बेग ने 720 में से 670 अंक प्राप्त किए हैं. आरिश बेग ने जिले में सेकेंड टॉप किया है. उसकी जरनल रैंक 1652 और ऑल इंडिया रैंक 2878 हैं, जो काफी बेहतर है. इससे माता पिता काफी खुश हैं.आरिश बेग के पिता डॉक्टर अनीस बेग बाल रोग विशेषज्ञ हैं, तो मां डॉक्टर फहमी खान स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. उसकी बहन जोया बेग लखनऊ से एमबीबीएस कर रहीं हैं. आरिश बेग सुबह 6 बजकर उठकर पढ़ाई करता था, तो रात को 10 बजे सो जाता था.हर दिन पांच घंटे पढ़ाई का नियम था.

कुशाग्र ने हासिल किए 640 अंक

शहर के डॉ.अंकुर बास और डॉ. छवि बास के पुत्र कुशाग्र बास ने नीट में 640 अंक अर्जित किए हैं. कुशाग्र बास ने माता-पिता की प्रेरणा से सफलता हासिल करने की बात कही. इसके साथ ही अग्रिमा ने नीट में 644 अंक हासिल किए हैं. अग्रिमा ने पिता डॉ.वीवी सिंह और मां प्रो. नूपुर सोनी का नाम रोशन किया है. शहर के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. सुधीर गुप्ता और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. पूजा गुप्ता के पुत्र सुमित गुप्ता ने नीट में 659 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने इसी वर्ष 95.8 फीसदी अंकों के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की.

प्रांजल गोयल ने 623 अंकों के साथ परीक्षा में सफलता अर्जित की. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल और सोशल मीडिया को उपयोग करना पूर्ण रूप से बंद कर दिया था. शिक्षक और माता -पिता का मार्गदर्शन कारगर रहा .बताया कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं. उनके पिता डॉक्टर राहुल गुप्ता एसआरएमएस में और मां डॉ. नीता गोयल बेटे के पहले प्रयास में ही सफलता करने से काफी खुश हैं.

Also Read: कांग्रेस यूपी में जातीय जनगणना से सियासी जमीन करेगी मजबूत, बरेली में 22 जून को सम्मेलन, जानें पूरा प्लान
ऋषभ की ख्वाहिश पिता के सपने को करूं पूरा

नीट में 668 अंक प्राप्त करने वाले ऋषभ पिता डाॅ. मुकुल अग्रवाल की तरह न्यूरोसर्जन बन कर भविष्य संवारना चाहते हैं. उनका कहना है कि समर्पण और लगन के साथ जुटा जाए, तो कोई काम असंभव नहीं. मां डाॅ. रीमा गोयल बताती हैं कि बेटा शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा है. पिता डाॅ. मुकुल का कहना है कि बेटे पर शिक्षा को लेकर कभी भी किसी क्षेत्र में जाने को लेकर दबाव नहीं बनाया.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद,बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें